क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शुरुआती कारोबार में सेंसेंक्स 260 अंक बढ़ा, Nifty पहुंचा 10,500 पर

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 260 अंक और निफ्टी 10,500 के पार चला गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260.12 अंक (0.76 प्रतिशत) की तेजी के साथ 34,265.88 पर पहुंचा। शुक्रवार (9 फरवरी) को सेंसेक्स 407.40 अंक (1.18 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 34,005.76 पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर में सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1.44 फीसदी तक लाभ के साथ बढ़त का कारोबार कर रहे थे। एनएसई निफ्टी 81.65 अंक (0.78 प्रतिशत) बढ़कर 10,536.60 पर पहुंचा। ओएनजीसी, टाटा स्टील, सन फार्मा, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स एलएंडटी, हीरो मोटो कॉर्प और एक्सिस बैंक को खासा बढ़त मिली।

सोमवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेंक्स 260 अंक बढ़ा, Nifty पहुंचा 10,500 पर

Larsen & Toubro का शेयर भी 1 फीसदी आगे बढ़ा। दरअसल, कंपनी ने यह ऐलान किया कि आबू धाबी स्थित अल दाफरा पेट्रोलियम ऑपरेशंस कंपनी लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग के जरिए 2,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीत लिया है। जिसके चलते शेयर में बढ़त हुई। हालांकि, तिमाही परिणामों के बाद एसबीआई ने 2.85 प्रतिशत गिरावट दर्ज की । पिछले वित्त वर्ष में पीएसयू ऋणदाता ने शुक्रवार को 1,886.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा जमा किया। ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से बाजार में सुधार हुआ।

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 588.42 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर खरीदे हैं जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1351.70 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयरों की बिक्री की। एशियाई क्षेत्र में, हांगकांग के हैंग सेंग 0.64 प्रतिशत और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल औसतन 1.38 फीसदी अधिक पर बंद हुआ।

English summary
Sensex recovers 260 points, Nifty above 10,500-mark
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X