क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा नेता ने शेयर किया आपत्तिजनक पोस्ट, 'बिना बॉस के साथ सोए महिला नहीं बन सकती रिपोर्टर'

तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता एसवी शेखर ने विवादस्पद पोस्ट शेयर कर नए विवाद को जन्म दे दिया है। शेखर ने महिला पत्रकारों को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें महिला पत्रकारों को लेकर अपमानजनक बातें लिखीं हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Minister CV Shekhar का Female Reporters पर विवादित बयान,Block हुआ Facebook Account | वनइंडिया हिंदी
S Ve Shekher

नई दिल्ली। तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता एसवी शेखर ने विवादस्पद पोस्ट शेयर कर नए विवाद को जन्म दे दिया है। शेखर ने महिला पत्रकारों को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें महिला पत्रकारों को लेकर अपमानजनक बातें लिखीं हैं। ये पोस्ट हाल ही में हुई उस कॉन्ट्रोवर्सी पर इशारा था जिसमें प्रदेश के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार के गाल सहलाए थे। महिला पत्रकार ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद राज्यपाल को माफी मांगनी पड़ी थी। अब भाजपा नेता ने ये पोस्ट शेयर कर नए विवाद को जन्म दे दिया है।

'बिना बॉस संग सोए नहीं बन सकती रिपोर्टर'

'बिना बॉस संग सोए नहीं बन सकती रिपोर्टर'

तमिलनाडु में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा वेता एसवी शेखर ने गुरुवार को फेसबुक पर ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसमें महिला पत्रकारों को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं हैं। शेखर द्वारा शेयर इस पोस्ट का टाइटल था, 'मदुरई यूनिवर्सिटी, गवर्नर और लड़की के वर्जिन गाल।' इस पोस्ट का दावा है कि विश्वविद्यालयों से ज्यादा यौन उत्पीड़न मीडिया में होता है। इतना ही नहीं, पोस्ट में महिला पत्रकारों को लेकर और भी कई अपमानजनक बातें लिखी गई हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि कोई भी महिलाअपने बॉस या ऑफिस के बड़े लोगों के साथ सोए बिना रिपोर्टर या न्यूज रीडर नहीं बन सकती। (फोटो: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित)

'तमिलनाडु में मीडिया के लोग घटिया और नीच'

'तमिलनाडु में मीडिया के लोग घटिया और नीच'

पोस्ट में आगे लिखा है, 'हाल ही में की गई शिकायतों से ये घटिया सच्चाई सामने आ गई है। ये वो महिलाएं हैं जो राज्यपाल से सवाल करने आई थीं। तमिलनाडु में मीडिया के लोग घटिया, नीच और अश्लील हैं। केवल कुछ लोग अपवाद हैं और मैं केवल उनका सम्मान करता हूं। नहीं तो तमिलनाडु का पूरा मीडिया अपराधियों और ब्लैकमेलर्स के हाथों में है और गलत रास्ते पर जा रहा है।' भाजपा नेता ने ये पोस्ट तिरुमलाई नाम के शख्स को क्रेडिट देकर शेयर किया था। इंडियन एक्सप्रेस को शेखर ने सफाई दी कि उन्हों पोस्ट शेयर करने से पहले पूरा नहीं पढ़ा था।

अब सफाई दे कहा, नहीं पढ़ी पूरी पोस्ट

अब सफाई दे कहा, नहीं पढ़ी पूरी पोस्ट

शेखर ने कहा, 'तिरुमलाई अमेरिका में भाजपा का बड़ा समर्थक है। मैं उससे अमेरिका में यात्रा के दौरान मिला था। उसने मुझसे कहा था कि वो नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करता है।' इसके बाद शेखर ने बयान जारी कर माफी भी मांग ली है। शेखर ने कहा, 'मैंने वो बिना पढ़े पोस्ट किया। जैसे ही मेरे दोस्त ने मुझे इस बारे में बताया, मैंने तुरंत उसे हटा लिया। अगर मैंने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो मैं माफी मांगता हूं।' महिला पत्रकारों को लेकर की गई इस अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ पत्रकार आज विरोध करेंगे। पत्रकार चेन्नई में भाजपा मुख्यालय के सामने अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: सवाल पूछा तो महिला पत्रकार के गाल सहलाने लगे तमिलनाडु के राज्‍यपाल, तस्वीरें वायरल

Comments
English summary
Senior BJP Leader In Tamil Nadu S Ve Shekher Shares Controversial Post Abusing Female Journalists.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X