क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वैज्ञानिकों की चेतावनी, रविवार तक 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच जाएगी दिल्ली की हवा

कोरोना वायरस के बीच अब दिल्ली में प्रदूषण से हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर अभी भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बना हुआ है। गुरुवार सुबह हालांकि हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ लेकिन मौसम विभाग का कहना कि फिलहाल अगले कुछ दिन प्रदूषण से राहत मिलने वाली नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 345 दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 रहा था। इस बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि रविवार तक दिल्ली में हवा का स्तर 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच जाएगा।

pollution

मौसम विभाग ने बताया, '4 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर में वायु का स्तर और खराब होना शुरू हो जाएगा, क्योंकि हवाओं की रफ्तार थम जाएगी। ठीक उसी समय उत्तर-पश्चिमी से पूर्व तक हवा के पैटर्न में बदलाव आने के भी आसार बन रहे हैं, जिसकी वजह से वातावरण में नमी बनेगी और प्रदूषण के कण आपस में इकट्ठा होंगे। शुक्रवार तक वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में ही रहेगी, लेकिन शनिवार से हवाओं की रफ्तार कम होनी शुरू होगी और प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगेगा। 6 और 7 दिसंबर को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच जाएगी।'

क्या है हवा के पैटर्न में बदलाव की वजह
आपको बता दें कि 300 से 400 के बीच एक्यूआई रहने पर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब मानी जाती है, जबकि 400 से ऊपर एक्यूआई पहुंचने पर इसे गंभीर स्थिति में माना जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक, हवा के पैटर्न में बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ है, जो 3 दिसंबर की रात से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के मौसम को भी प्रभावित करेगा। इसके अलावा इस विक्षोभ का असर दिल्ली पर भी दिखाई देगा। हवा के पैटर्न में जब भी बदलाव होता है, तो हवा की गति शांत हो जाती है और उसमें प्रदूषण के कण फंस जाते हैं। मौसम विभाग ने 4 और 5 दिसंबर को हल्के कोहरे का अनुमान भी जताया है। इसके अलावा अगले दो दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरने की भविष्यवाणी की गई है

ये भी पढ़ें- भारत में कब तक आएगी Covid-19 वैक्सीन, कैसे होगा टीकाकरण: AIIMS निदेशक ने दी पूरी जानकारीये भी पढ़ें- भारत में कब तक आएगी Covid-19 वैक्सीन, कैसे होगा टीकाकरण: AIIMS निदेशक ने दी पूरी जानकारी

Comments
English summary
Scientists Warning, Delhi Air Quality Will Reach Severe Category By Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X