लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिसंबर तक के लिए टाली
नई दिल्ली। लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर टाल दी है। अब ये सुनवाई 2 दिसंबर को होगी। आपको बता दें कि जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है। आज की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान लोगों का क्रेडिट स्कोर प्रभावित हुआ है और यह भविष्य की भुगतान की संभावनाओं को प्रभावित करेगा।

वसूली के लिए बैंकों से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है , इसलिए ब्याज राहत की बहुत अधिक आवश्यकता है। शीर्ष अदालत ने गजेंद्र शर्मा के आवेदन का निपटारा कर ब्याज माफी की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने 02 दिसंबर, 2020 तक के लिए मामला स्थगित करते हुए कहा है कि बैंक व्यापार के सामान्य नियमों का पालन कर सकते हैं।
कृषि मंत्री ने किसानों से की आंदोलन छोड़ने की अपील, दिया 3 दिसंबर को बातचीत का प्रस्ताव