क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा छोड़ने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने की अखिलेश से मुलाकात, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने गठबंधन कर आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है। यूपी के सियासी समीकरण को देखते हुए सपा और बसपा का एक साथ आना सत्ताधारी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी कही जा रही है तो वहीं, हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दे चुकी सांसद सावित्री बाई फुले भी महागठबंधन खेमे में जाने की कोशिश में जुटी हैं। ऐसी अटकलें हैं कि वे बहराइच से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं।

बहराइच से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं!

बहराइच से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं!

सूत्रों के अनुसार, सांसद सावित्री बाई फुले बहराइच से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं और इसी कोशिश में उन्होंने गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद से वे कई बार सपा अध्यक्ष से मुलाकात कर चुकी हैं। हालांकि सावित्री बाई फुले का कहना है कि वे टिकट की मांग नहीं कर रही हैं, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि बहराइच के सपा के टिकट पर वे चुनाव लड़ने की कोशिश में हैं।

ये भी पढ़ें: मोहन भागवत ने मोदी सरकार को घेरा, जब कोई युद्ध नहीं तो फिर क्यों शहीद हो रहे हैं जवान ये भी पढ़ें: मोहन भागवत ने मोदी सरकार को घेरा, जब कोई युद्ध नहीं तो फिर क्यों शहीद हो रहे हैं जवान

अटकलों पर सावित्री बाई फुले ने दिया बयान

अटकलों पर सावित्री बाई फुले ने दिया बयान

सावित्री बाई फुले ने महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि इसकी चर्चा काफी पहले से थी लेकिन वे सपा में शामिल नहीं होंगी। सावित्री बाई फुले ने इसके पहले कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान बीजेपी के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसलों पर बात हुई।

सावित्री बाई फुले ने दिया था बीजेपी से इस्तीफा

सावित्री बाई फुले ने दिया था बीजेपी से इस्तीफा

उन्होंने कहा कि संसद के बाहर संविधान की प्रतियां जलाई गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है, वे बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन का समर्थन करेंगी। सावित्री बाई फुले ने कहा कि वे किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रही हैं। सावित्री बाई फुले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी पर दलित विरोधी काम करने का आरोप लगाया था। सावित्री बाई फुले ने बीजेपी के टिकट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में बहराइच सीट से जीत दर्ज किया था।

Comments
English summary
savitri bai fule wants to contest from bahraich on sp ticket in upcoming loksabha polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X