क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्वराज के निधन पर सरबजीत सिंह की बहन बोलीं- उन्होंने सबकी मदद की फिर चाहे...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी की नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। राजनीतिक दल के सभी नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त की है। वहीं सुषमा स्वराज के निधन पर सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है वो इतनी जल्दी हमें छोड़ कर चली गईं। उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने हमेशा लोगों की मदद कीं। चाहे हामिद अंसारी हो, सरबजीत हो, गीता हो या कुलभूषण जाधव, उन्होंने सबकी मदद की। उनकी आत्मा को शांति मिले।

Sarabjit Singhs sister Dalbir Kaur on expressed her shock at the death of Sushma Swaraj

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के बाद देश दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम दिग्गज लोगों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी भावुक नजर आए। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीएम मोदी सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को सांत्वना दे रहे हैं, इस दौरान पीएम मोदी आंखें नम हो जाती हैं। बता दें कि सुषमा स्वराज को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। सुषमा पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। जिसके कारण ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से मना कर दिया था।

बता दें कि सरबजीत सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अगस्त 1990 में गिरफ्तार किया था। सरबजीत की गिरफ्तारी के बाद भारत की ओर से कहा गया कि नशे की हालत में सरबजीत सिंह गलती से सीमा पार पहुंच गया था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की बात को नहीं माना और उनके खिलाफ फैसलाबाद, मुल्तान और लाहौर में हुए बम धमाकों के आरोप में केस दर्ज कर दिया और कोर्ट ने मौत की सजा भी सुना दी। इसके बाद भारत में उनकी बहन दलबीर कौन ने अपने भाई सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच में 2 मई 2013 को लखपत जेल में बंद सरबजीत पर कैदियों ने हमला कर दिया है, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Sushma Swaraj Death Live Update: सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय ले जाया जा रहा है

Comments
English summary
Sarabjit Singh's sister Dalbir Kaur on expressed her shock at the death of Sushma Swaraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X