क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मक्‍का के प्रिंस ने फेसबुक पर रिलीज कर डाली #Sanju, लाखों ने देखी, हजारों शेयर

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म संजू फेसबुक पर लीक हो गई है। पूरी फिल्म को प्रिंस रिजवान नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। शेयर होने के साथ ही वीडियो को अभी तक 50 हजार शेयर किया गया है और 2.5 लाख लोगों ने फिल्म देखी है। पोस्ट के मुता‍बिक ये फिल्म शुक्रवार को देर रात अपलोड की गई थी। शनिवार दोपहर तक फिल्म फेसबुक पर वायरल थी। इससे फिल्म को तगड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजू टोरंट पर भी लीक हुई है। बताया जा रहा है कि टोरंट पर लीक हुई फिल्म एचडी प्रिंट में है। अगर ऐसा है तो फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ेगा। हालांकि रणबीर के फैंस ने इस पर नाराजगी जताई है और लोगों से फिल्म सिनेमाघर में जाकर देखने की अपील की है।

ट्रेंड करने लगा था #SanjuLeaked

ट्रेंड करने लगा था #SanjuLeaked

संजू की रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर लीक होने की अफवाह फैल गई थी। ऐसा कहा गया कि ये अफवाह सलमान खान के प्रशंसक फैला रहे हैं। कुछ देर बाद ट्विटर पर भी #SanjuLeaked ट्रेंड करने लगा। वैसे फिल्म का बॉक्स पर पहले दिन का कलेक्शन 34 करोड़ 75 लाख रुपए रहा। इसने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रेस-3 ने पहले दिन 29 करोड़ की कमाई की थी।

ट्रेंड होते ही हटा दी गई फिल्‍म, मक्‍का का रहने वाला है यूजर

ट्रेंड होते ही हटा दी गई फिल्‍म, मक्‍का का रहने वाला है यूजर

पोस्ट करने वाले शख्स की वॉल से ये फिल्म शनिवार को करीब 4.20 मिनट पर हटा दी गई। फिल्म हटने से पहले ये वायरल हो गई थी और इसे लाखों लोगों ने इंटरनेट पर देखा। हालांकि, ये कैसे हटाई गई, इसका पता अभी नहीं चला है। हो सकता है कि निर्माताओं ने इसके खिलाफ शिकायत की हो। इस तरह के मामले पहले भी आए हैं। जिनमें निर्माताओं की शिकायत के बाद फिल्म की कॉपी फेसबुक से हटाई गई थी। फेसबुक प्रोफाइल के मुताबि‍क पायरेटेड कॉपी पोस्ट करने वाला शख्स साउदी अरब के मक्का का रहने वाला है। संबंधित व्यक्त‍ि का फेसबुक अकाउंट वैरिफाइड नहीं है।

4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है संजू

4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है संजू

शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। इतने स्‍क्रीन नंबरों के साथ यह इस साल 'रेस 3' के बाद दूसरी सबसे ज्‍यादा स्‍क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्‍म है। यह फिल्‍म 65 देशों में रिलीज हो रही है। दुनिया भर में यह फिल्‍म 1300 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 5300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

Comments
English summary
Ranbir Kapoor starrer biopic on Sanjay Dutt has reportedly leaked online on the day of its release.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X