क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बार-बार खरीदने पर भी नहीं लगी ससुर की लॉटरी, बहू ने खरीदा टिकट और लगा 2.50 करोड़ का जैकपॉट

जरा सोचिए कि साल की शुरुआत में ही अगर किसी की 2.50 करोड़ की लॉटरी लग जाए तो इससे ज्यादा खुशी की खबर क्या होगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Punjab State New Year Lohri Bumper 2021. कोरोना वायरस महामारी के बीच बीता साल 2020 पूरी दुनिया के लिए बुरे अनुभव लेकर आया और नए साल में हर किसी को कुछ अच्छा होने की उम्मीद है। लेकिन, जरा सोचिए कि साल की शुरुआत में ही अगर किसी की 2.50 करोड़ की लॉटरी लग जाए तो इससे ज्यादा खुशी की खबर क्या होगी। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहने वाली संगीता चौबे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। संगीता चौबे ने अपने ससुर के कहने पर लॉटरी का टिकट खरीदा और जब लॉटरी का रिजल्ट आया तो संगीता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

Recommended Video

West Bengal: महिला का 500 रुपये के Lottery टिकट पर लगा 2.50 Crore का First Prize । वनइंडिया हिंदी
'सपने में भी नहीं सोचा था कि लॉटरी लगेगी'

'सपने में भी नहीं सोचा था कि लॉटरी लगेगी'

48 वर्षीय संगीता चौबे एक गृहणी हैं, जो अपने पार्ट टाइम में बच्चों को क्ले मॉडलिंग और ड्रॉइंग सिखाती हैं। संगीता ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी बड़ी रकम की लॉटरी लगेगी। दरअसल, संगीता के ससुर अक्सर लॉटरी के टिकट खरीदते हैं, लेकिन आज तक उनकी कभी कोई लॉटरी नहीं लगी। एक दिन संगीता के ससुर ने उन्हें लॉटरी का टिकट खरीदने और अपनी किस्मत आजमाने के लिए कहा।

जीती हुई रकम का क्या करेंगे संगीता?

जीती हुई रकम का क्या करेंगे संगीता?

संगीता ने अपने ससुर के कहने पर पंजाब स्टेट न्यू ईयर लोहड़ी बंपर 2021 लॉटरी का टिकट खरीदा और जब रिजल्ट आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। संगीता को पूरे 2.50 करोड़ के ईनाम की लॉटरी लगी। संगीता के पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। संगीता ने बताया कि जीती हुई 2.50 करोड़ की रकम वो अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और फैमिली की बाकी जरूरतें पूरा करने पर खर्च करेंगी।

15 जनवरी को घोषित किया गया रिजल्ट

15 जनवरी को घोषित किया गया रिजल्ट

वहीं, पंजाब राज्य लॉटरी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार पहले ईनाम के तौर पर दी जाने वाली 5 करोड़ रुपए की रकम ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपए के तौर पर दो विजेताओं को देने का फैसला लिया गया था। लॉटरी का रिजल्ट बीते 15 जनवरी को चंडीगढ़ में घोषित किया गया था। लॉटरी लगने के बाद संगीता ने जरूरी दस्तावेज विभाग के पास जमा कर दिए हैं और जल्द ही उन्हें ईनाम की राशि मिल जाएगी।

नहीं थे पैसे छुट्टे तो खरीद लिया लॉटरी का टिकट

नहीं थे पैसे छुट्टे तो खरीद लिया लॉटरी का टिकट

आपको बता दें कि बीते दिनों अमेरिका के मिशिगन में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब शख्स ने पैसे छुट्टे कराने के लिए लॉटरी का टिकट खरीदा और उसकी 15 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। दरअसल यह शख्स अपने ट्रक में माल भरकर कहीं जा रहा था और रास्ते में पहियों में हवा भरवाने के लिए एक पेट्रोल पंप पर रुका। इस शख्स के पास एयर मशीन में डालने के लिए छुट्टे पैसे नहीं थे, इसलिए उसने पास के लॉटरी स्टॉल से एक टिकट खरीद लिया।

क्लर्क की गलती से करोड़पति बना ड्राईवर

क्लर्क की गलती से करोड़पति बना ड्राईवर

लॉटरी स्टॉल पर यह शख्स 10 डॉलर वाला टिकट खरीदना चाहता था, लेकिन क्लर्क ने गलती से उसे 20 डॉलर वाला टिकट दे दिया। हालांकि शख्स की किस्मत इतनी तेज निकली कि जब उसने इस टिकट को स्क्रैच किया तो उसे पता चला कि वो 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपए का ईनाम जीत गया है। लॉटरी जीतने के बाद शख्स ने कहा कि उसके लिए ये पेट्रोल पंप लकी साबित हुआ।

ये भी पढ़ें-जिस दिन गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, उसी दिन युवक की लगी 30 करोड़ की लॉटरीये भी पढ़ें-जिस दिन गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, उसी दिन युवक की लगी 30 करोड़ की लॉटरी

Comments
English summary
Sangita Choubey Wins Punjab State New Year Lohri Bumper Lottery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X