क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSS अमेजन पर बेचेगा गौ-मूत्र से बने साबुन और टूथपेस्ट, 220 में मिलेगा मोदी कुर्ता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यदि आप उन लोगों में से हैं जो गाय के मूत्र और गोबर से बने उत्पादों का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अक्टूबर से ये सारे उत्पाद आपकी उंगली की एक टच पर उपलब्ध होंगे। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ समर्थित एक फॉर्मेसी ऐसे दर्जनों नेचुरल कॉस्‍मेटिक प्रॉडक्‍टों और दवाओं को ऑनलाइन शॉपिंग साइट आमेजन पर लाने जा रही है। पोर्टल पर बेचे जाने वाला सारा सामान आरएसएस की अपनी लैब में ही तैयार किया जाएगा जो उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित है।

दीन दयाल धाम शुरू में 30 सामानों को ऑनलाइन बेचेगा

दीन दयाल धाम शुरू में 30 सामानों को ऑनलाइन बेचेगा

लोगों के पास गौ-मूत्र और गोबर के उत्पादों के अलावा खरीद के कई और विकल्प भी आरएसएस मुहैया करा रही है। अमेजन की वेबसाइट पर योगी और मोदी स्टाइल के कुर्ते भी उपलब्ध होंगे। मथुरा में आरएसएस की ओर से चलाए जा रहा दीन दयाल धाम शुरू में 30 सामानों को ऑनलाइन बेचेगा। इनमें पर्सनल केयर से लेकर चिकित्‍सा संबंधी प्रॉडक्‍ट जैसे कामधेनु अर्क शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इस प्रॉडक्ट्स में लोगों को कैंसर, डायबिटीज की दवाएं, सौंदर्य उत्पाद जिसमें चेहरे पर लगाने वाले फेसपैक और नहाने के साबुन शामिल हैं।

 योगी और मोदी स्टाइल के कुर्ते भी ऑनलाइन बेचेगा

योगी और मोदी स्टाइल के कुर्ते भी ऑनलाइन बेचेगा

इसके अलावा दीन दयाल धाम 10 तरह के कपड़े भी ऑनलाइन बेचेगा। इनमें योगी और मोदी स्टाइल के कुर्तों को प्रमुख तौर पर शामिल किया गया है। ऑनलाइन पोर्टल में इन सब चीजों को बेचे जाने पर संघ के प्रवक्ता अरुण कुमार ने कहा, इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने के पीछे का असली मकसद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर देना है। उन्होंने कहा, अगर ये ऑनलाइन पोर्टल लोगों के बीच लोकप्रिय होता है तो इससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी। धाम हर माह एक लाख रुपये का पर्सनल केयर और तीन लाख रुपये के कपड़े बेचता है।

सभी उत्पाद गाय के गौमूत्र और गोबर से बनाए जाएंगे

सभी उत्पाद गाय के गौमूत्र और गोबर से बनाए जाएंगे

अरुण कुमार ने बताया कि गोमूत्र और सौंफ से बनने वाले कामधेनू अर्क के अलावा कामधेनू गोशाला फॉर्मेसी घनवटी, कामधेनू मधुनाशक चूर्ण, शूलहार तेल, सैंपू, नहाने का साबुन, फेसपैक, टूथपेस्‍ट बनाती है। गुप्‍ता ने बताया कि साबुन और फेसपैक गोमूत्र और गाय के गोबर से बनाए गए हैं और इसमें किसी सिंथेटिक कैमिकल का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है। उन्‍होंने बताया कि धाम में तैयार सारे प्रॉडक्‍ट के दाम 10 रुपये से लेकर 220 रुपये के बीच हैं।

<strong>यूपी: शिक्षा मंत्री ने जागरण में लगाए ठुमके, कहा आयोध्या में जल्दी बनेगा राम मंदिर</strong>यूपी: शिक्षा मंत्री ने जागरण में लगाए ठुमके, कहा आयोध्या में जल्दी बनेगा राम मंदिर

Comments
English summary
rss sells cow urine-dung soaps, Modi & Yogi kurtas on Amazon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X