क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राइवेट कंपनियों को दिल्ली में लीज पर 2.18 हेक्टेयर जमीन देगी रेलवे, रखा ये रिजर्व प्राइज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने राष्ट्रीय राजधानी में बुलेवार्ड रोड रेलवे कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए 2.18 हेक्टेयर भूमि को लीज पर देने के लिए ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की हैं। जिसके लिए ऑनलाइन बोली लगाने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2021 है। जो कंपनी इस बोली में जीतती है उसे यह भूमि 99 वर्षों के लिए पट्टे पर दी जाएगी। 21800 स्क्वायर मीटर जमीन की रिजर्व प्राइस 393 करोड़ रुपये रखी गई है।

RLDA has invited online bids for leasing a 2.18 hectare land parcel for 99 years in delhi

आरएलडीए ने कहा कि दिल्ली मास्टर प्लान -2021 के अनुसार कॉलोनी का पुनर्विकास किया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डूडेजा ने कहा कि, बुलेवार्ड रोड भूमि में प्रीमियम खंड आवासीय विकास की अपार संभावनाएं हैं। साइट रणनीतिक रूप से रेलवे स्टेशनों, तीस हजारी मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट जैसे प्रमुख स्थलों पर एक्सिस रखती है। विकास अपनी संभावनाओं को बढ़ाएगा और डेवलपर्स को निवेश पर अच्छा रिटर्न देगा।

रेलवे कॉलोनी, तीस हजारी मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रानी झांसी फ्लाईओवर के पास लाला हरदेव सहाय मार्ग / जीटी करनाल रोड पर स्थित है। साइट पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से केवल 2.5 किमी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 7 किमी दूर है। रिंग रोड से इसकी निकटता के कारण, साइट गुड़गांव और नोएडा से अच्छी तरह कनेक्टेड है। साइट का प्रभाव क्षेत्र मध्य और उत्तरी दिल्ली के हिस्सों तक फैला हुआ है।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक वैधानिक निकाय है, जो वर्तमान में 84 रेलवे कॉलोनी पुनर्विकास परियोजनाओं को संभाल रहा है । हाल ही में पुनर्विकास के लिए गुवाहाटी में एक रेलवे कॉलोनी को लीज पर दिया है। भारतीय रेलवे के पास पूरे भारत में लगभग 43,000 हेक्टेयर खाली भूमि है, जिसमें से आरएलडीए के पास डेवलपर्स को लीज पर देने के लिए 92 वाणिज्यिक (ग्रीनफील्ड) साइटें हैं। RLDA चरणबद्ध तरीके से 62 स्टेशनों के पुनर्विकास पर भी काम कर रहा है, जबकि इसकी सहायक कंपनी, IRSDC ने लगभग 61 स्टेशनों को अपना लिया है।

किसान आंदोलन में दिखे शरजील इमाम के पोस्टर, कृषि मंत्री ने की सख्त टिप्पणीकिसान आंदोलन में दिखे शरजील इमाम के पोस्टर, कृषि मंत्री ने की सख्त टिप्पणी

Comments
English summary
RLDA has invited online bids for leasing a 2.18 hectare land parcel for 99 years in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X