क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामायण के 'क्रोधित लक्ष्मण' ने खोला बड़ा राज, कहा- मैं वो रोल नहीं करना चाहता था लेकिन...

रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने सीरियल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने दौर के ऐतिहासिक धार्मिक सीरियल रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर एक बार फिर शुरू हो गया है। दूरदर्शन चैनल पर रामायण का प्रसारण सुबह 9 बजे और रात को 9 बजे यानी दिन में दो बार किया जाएगा। 80 के दशक में टेलीविजन पर आए रामानंद सागर के इस चर्चित सीरियल की यादें लोगों के जहन में आज भी ताजा हैं। हाल ही रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सितारे मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' के सेट पर पहुंचे, जहां इन सितारों ने सीरियल को लेकर अपने-अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें इस सीरियल में कैसे लक्ष्मण का रोल मिला।

'कभी-कभी किस्मत आपके लिए फैसले लेती है'

'कभी-कभी किस्मत आपके लिए फैसले लेती है'

रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने शो के दौरान बताया, 'लक्ष्मण का रोल करने के लिए मेरा मन बिल्कुल भी तैयार नहीं था, लेकिन कभी-कभी किस्मत आपके लिए फैसले लेती है। मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे कहा कि मैं इस सीरियल के लिए ऑडिशन दूं। उनके कहने पर मैंने ऑडिशन दिया और मेरा सेलेक्शन हो गया। लेकिन, मुझे लक्ष्मण का रोल नहीं मिला था, बल्कि मेरा सेलेक्शन शत्रुघ्न के किरदार के लिए हुआ था। लक्ष्मण के रोल के लिए शशि पुरी जी का सेलेक्शन हुआ था।'

ये भी पढ़ें- Ramayan: रियल लाइफ में बहुत कमजोर हो गया है 'रामायण का रावण', राम जप में ही बीतता है वक्तये भी पढ़ें- Ramayan: रियल लाइफ में बहुत कमजोर हो गया है 'रामायण का रावण', राम जप में ही बीतता है वक्त

'सागर साहब ने मुझे बुलाया, लेकिन मैं भूल गया'

'सागर साहब ने मुझे बुलाया, लेकिन मैं भूल गया'

सुनील लहरी ने आगे बताया, 'शशि पुरी जी ने सेलेक्शन होने के बावजूद लक्ष्मण के रोल के लिए मना कर दिया। ऐसी स्थिति में ही हम लोग कहते हैं कभी-कभी किस्मत बहुत बड़ी चीज होती है। दरअसल मैं रोड क्रॉस कर रहा था कि तभी वहां से सागर साहब गुजरे। उन्होंने मुझे देखकर कार रोकी और पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने उन्हें बताया कि शूटिंग चल रही है। इसके बाद उन्होंने मुझसे अपने ऑफिस आने के लिए कहा, लेकिन मैं शूटिंग में बिजी हो गया और उनकी बात भूल गया।'

'सागर साहब ने कहा कि वो मुझे लक्ष्मण का रोल देना चाहते हैं'

'सागर साहब ने कहा कि वो मुझे लक्ष्मण का रोल देना चाहते हैं'

अपने सेलेक्शन के बारे में सुनील लहरी ने आगे बताया, 'उन दिनों मोबाइल फोन नहीं थे, लोग लैंडलाइन के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे। लेकिन, उस वक्त मेरे पास लैंडलाइन फोन भी नहीं था, तो सागर साहब ने किसी को भेजा और मुझे अपने ऑफिस बुलवाया। उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाकर मुझसे कहा कि वो मुझे लक्ष्मण का रोल देना चाहते हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं तो इस सीरियल में कोई और किरदार निभा रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि नहीं, मैं चाहता हूं कि तुम वो किरदार निभाओ।'

'फिर मैंने लक्ष्मण के किरदार के लिए हां कह दिया'

'फिर मैंने लक्ष्मण के किरदार के लिए हां कह दिया'

सुनील लहरी ने आगे बताया, 'इसके बाद मैं उनके ऑफिस से बाहर आया और शशि पूरी से मिलकर बताया कि देखो सागर साहब मुझे लक्ष्मण का किरदार देना चाहते हैं। मेरी बात सुनकर शशि पुरी बोले कि यार मैं वो रोल नहीं करना चाहता। तो इससे पहले कि वो किसी और को फाइनल करते, मैंने लक्ष्मण के किरदार के लिए हां कह दिया और इसके बाद तो बाकी जो हुआ, वो सबने देखा।'

लोगों के दिलों में बनाई रामायण ने जगह

लोगों के दिलों में बनाई रामायण ने जगह

आपको बता दें कि रामायण सीरियल लोगों के बीच काफी पसंद किया गया था। 'रामायण' को लोग किस हद तक पसंद करते थे, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीरियल शुरू होने से काफी देर पहले ही लोग टीवी के सामने जम जाते थे और जितनी देर यह सीरियल चलता था, सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। रामायण के किरदारों ने भी लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई। राम और सीता के किरदार तो इतने मशहूर हुए कि बाजार में मिलने वाले कैलेंडर पर इन्हीं किरदारों को वास्तविक राम-सीता के रूप में दिखाया जाने लगा।

ये भी पढ़ें- एक्टिंग नहीं बल्कि बिजनेस करने मुंबई आए थे टीवी के राम अरुण गोविल, जानिए उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातेंये भी पढ़ें- एक्टिंग नहीं बल्कि बिजनेस करने मुंबई आए थे टीवी के राम अरुण गोविल, जानिए उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Comments
English summary
Ramayan: Sunil Lahri Reveals Big Disclosure About His Role Of Laxman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X