क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले हफ्ते रूस जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चीनी नेताओं से नहीं करेंगे कोई बातचीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अगले हफ्ते रूस के दौरे पर जाएंगे। हालांकि रक्षामंत्री इस दौरान चीन के नेताओं से दूरी बनाकर रखेंगे। मॉस्को में सिंह कई देशों के नेताओं के साथ मुलाकात और बैठकें करेंगे लेकिन चीन के किसी नेता से कोई बातचीत नहीं होगी। राजनाथ सिंह को मॉस्को के लिए 22 जून को निकलना है लेकिन बताया जा रहा है कि वो एक दिन पहले ही रवाना हो सकते हैं।

चीनी नेताओं से नहीं होगी बात

चीनी नेताओं से नहीं होगी बात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 24 जून को मॉस्को में दूसरे विश्व युद्ध में जीत की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित विजय परेड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राजनाथ सिंह के साथ रक्षा सचिव अजय कुमार और प्रत्येक सशस्त्र बल के एक शीर्ष अधिकारी भी होंगे। राजनाथ सिंह मॉस्को में शीर्ष रूसी नेताओं और अन्य देशों के नेताओं से मिलेंगे, लेकिन सीमा पर जारी तनाव के चलते वह चीन के नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे।

चीन को घेरने की कोशिश!

चीन को घेरने की कोशिश!

लद्दाख में भारत और चीन के बीच इस समय काफी तनाव है। चीन ने ना सिर्फ भारतीय सैनिकों को शहीद कर दिया है बल्कि दस को बंधक भी बना लिया था। जिनको शुक्रवार को छोड़ा गया है। दुनियाभर की भी निगाह इस तनाव पर है। ऐसे में मॉस्को में चीनी नेताओं सेमुलाकात नहीं करने का फैसला लेकर भारत ने एक तरह से विश्व के सामने भी अपनी नाराजगी रखने की कोशिश की है।

चीन-भारत के रिश्तों में भारी तनाव

चीन-भारत के रिश्तों में भारी तनाव

पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं। बीते एक महीने से ज्यादा समय से दोनों देशों के बीच तनाव है। दोनों सेनाओं में जारी तनातनी के बीच सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। जिसके बाद माहौल में काफी उत्तेजना है। भारत और चीन के सैन्य अफसरों के बीच कई स्तर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। चीन से टकराव पर चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

India China tension: गलवान घाटी में हिंसा के बाद भारत को मिला सबसे पुराने साथी रूस का साथ, पुतिन ने दिया मजबूत समर्थनIndia China tension: गलवान घाटी में हिंसा के बाद भारत को मिला सबसे पुराने साथी रूस का साथ, पुतिन ने दिया मजबूत समर्थन

Comments
English summary
Rajnath Singh to visit Russia next week will not be meeting Chinese leaders during visit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X