राजस्थान: श्रीगंगानगर से 8 पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में, पुलिस मामले की जांच में जुटी
श्रीगंगानगर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने राजस्थान में श्रीगंगानगर कस्बे के अनूपगढ़ से 8 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें से 5 नागिरकों को 11 अगस्त को हिरासत में लिया था और बाकि 3 लोग रविवार सुबह पकड़े गए हैं। बीएसएफ ने इन लोगों को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोग पाकिस्तान से हरिद्वार तक के वीजा पर भारत आये थे, लेकिन हरिद्वार के बाद ये अनूपगढ़ में रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंच गए। बहरहाल यह मामला वीजा नियमो के उल्लंघन का माना जा रहा है।

बीएसएफ ने शनिवार देर शाम चूना फाटक के पास 3 महिलाओं सहित 5 पाकिस्तानी नागरिकों को राउंड अप किया था। बीएसएफ इन सभी को अनूपगढ थाना में ले गई, जहां पुलिस और बीएसएफ ने पूछताछ की। इन सभी से पासपोर्ट तथा वीजा जब्त कर लिए गए हैं। वीजा के मुताबिक, ये सभी पाकिस्तानी हरिद्वार के लिए आये थे, लेकिन वहां से सैकड़ों किमी दूर अनूपगढ़ पहुंच गए। सरहदी कस्बे में इन लोगों की मौजूदगी संदिग्ध लगने पर इनसे पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: श्रीगंगानगर में मिले 'पाकिस्तान आई लव' लिखे हुए गुब्बारे, मचा हंगामा
श्रीगंगानगर जिले में स्थित अनूपगढ़ शहर की सीमा पाकिस्तान से लगती है। सहायक सब इंस्पेक्टर (अनूपगढ़) पूरन सिंह ने कहा कि कल रात अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांच पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
8 Pakistani citizens were detained by Border Security Force (BSF) near the International border in Sri Ganganagar's Anoopgarh, five on the night of August 11 & three on Sunday morning. Investigation underway. #Rajasthan pic.twitter.com/7HPwHm3Bqb
— ANI (@ANI) August 13, 2018
अधिक राजस्थान समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!