क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमृतसर हादसे के बाद रेलवे 3000 किलोमीटर तक ट्रैक पर बनाएगा दीवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले महीने अमृतसर में जिस तरह से दशहरे के मौक पर बड़ा रेल हादसा हुआ था और ट्रेन ने 60 लोगों को रौंद दिया था, उसके बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। रेलवे ने फैसला लिया है कि वह 3000 किलोमीटर लंबे रेले ट्रैक पर दीवार बनाकर उसकी सुरक्षा करेगा, जिससे कि लोग रेलवे ट्रैक पर ना आएं। रेलवे के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 2500 करोड़ खर्च होंगे।

train

2.7 मीटर उंची दीवार
यह दीवार 2.7 मीटर उंची बनेगी, जिसे आरसीसी से बनाया जाएगा। यह दीवार उन जगह पर रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनेगी जहां से रेल पटरी रिहायशी इलाकों से होकर गुजरती है। रेलवे बोर्ड के सदस्य विश्वेष चौबे ने बताया कि यह दीवार ना सिर्फ यहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोकेगी बल्कि आवारा जानवरों को भी ट्रैक पर आने से रोकने में मदद करेगी। इस दीवार की उंचाई को इसलिए अधिक रखा जा रहा है ताकि यहां कूड़ा डालना भी आसान नहीं होगा।

तेज रफ्तार ट्रैक पर खास ध्यान
रेलवे सुरक्षा कमीशन का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को उन ट्रैक पर किया जाएगा, जहां से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरती हैं, इन रेलवे ट्रैक को दोनों तरफ से सुरक्षित करने की जरूरत है। इसके अलावा स्वर्ण चतुष्कोणीय और विकर्ण पर भी उन जगहों पर दीवार बनाई जाएगी जहां हादसे की संभावना अधिक रहती है। अमृतसर हादसे पहले रेलवे ने 2000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर दीवार बनाने का फैसला लिया था, लेकिन हादसे के बाद और रूट की भी पहचान की गई है, जहां दीवार बनाई जाएगी

टेंडर जारी
वर्ष 2018-19 में बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए 650 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे, जिसे राष्ट्रीय रेल सुरक्षा कोष से दिया जाना था। आपको बता दें कि इस कोष में एक लाख करोड़ रुपए रेलवे की सुरक्षा के लिए हर पांच वर्ष में आवंटित किए जाते हैं। अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है और उम्मीद है कि अगले महीने टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- फु्ल्का के बचाव में उतरे संजय सिंह, कहा- 35 साल से इंसाफ के लिए लड़ रहे, बदनाम ना करें

Comments
English summary
Railway to build 3000 kilometer wall along railway track to give more protection.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X