गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर से राहुल गांधी ने अमर जवान ज्योति को किया याद, कही ये बात
नई दिल्ली, 26 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करके इस मौके पर लोगों को बधाई दी, साथ ही अमर जवान ज्योति की तस्वीर को भी उन्हो1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था। सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद!

दरअसल केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल के साथ मिला दिया है। यह अमर जवान ज्योति से महज 400 मीटर की दूरी पर है। सरकार के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया था और लिखा था, यह अत्यंत दुख का विषय है कि हमारे वीर जवानों के लिए जलने वालीअमर ज्योति आज बुझ जाएगी।
राहुल गांधी ने एक बार फिर से गणतंत्र दिवस के मौके पर अमर जवान ज्योति की तस्वीर को शेयर करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं...हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!
1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था। सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।
जय हिंद! pic.twitter.com/EA5ygwjwDD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2022