क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को राहुल ने दी श्रदांजलि, भाजपा का हंगामा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। माना जा रहा था कि, राहुल गांधी आज सदन में बजट पर चर्चा करेंगे, लेकिन राहुल गांधी बजट पर ना बोलकर कृषि कानूनों पर बोले। एक दिन पहले पीएम मोदी द्वारा कृषि कानून पर दिए भाषण पर राहुल गांधी ने जबरदस्त हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए 200 से अधिक किसानों को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी।

Rahul gandhi pays homage to martyred farmers in Parliament, BJP chants Shem-Shem slogans

सदन में लगातार कृषि कानून पर बोलने के कारण बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया। राहुल गांधी ने आज दिल्ली की सीमा पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोनल के दौरान शहीद हुए 200 से अधिक किसानों लोकसभा में श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी के 2 मिनट के मौन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर कहा कि, इस तरीके का सदन में व्यवहार करना उचित नहीं है। आपने सदन की गरिमा गिराई है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के इस कमेंट पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी के मौन के खिलाफ 'शर्म करो-शर्म करो' के नारे लगाए। मौन खत्म होने के बाद राहुल गांधी सदन से बाहर निकल गए। इससे पहले राहुल गांधी ने सदन में कहा कि, परिवार नियोजन के लिए पहले एक नारा था 'हम दो हमारे दो।' जैसे अब कोरोना अलग रूप में आ गया है, उसी तरह यह नारा भी दूसरे रूप में आ गया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश को चार लोग चला रहे हैं-हम दो हमारे दो। हर एक आदमी उनके नाम जानता है। हम दो, हमारे दो यह किसकी सरकार है।

उन्होंने कहा, जब ये कानून लागू होंगे तो जो इस देश के किसान है, देश के मजदूर हैं, छोटे व्यापारी हैं इनका धंधा बंद हो जाएगा। इससे किसानों के खेत चले जाएंगे, उसे सही दाम नहीं मिलेगा, छोटे दुकानदारों की दुकान बंद हो जाएगी और सिर्फ दो लोग 'हम दो और हमारे दो' इस देश को चलाएंगे। इससे देश का फूड सिक्योरिटी का सिस्टम नष्ट हो जाएगा और सालों बाद एक बार फिर देश के लोगों को भूख से मरना पड़ेगा।

किसान आंदोलन पर बोलने वालीं मिया खलीफा ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे, वायरल हुआ लेटेस्ट पोस्टकिसान आंदोलन पर बोलने वालीं मिया खलीफा ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे, वायरल हुआ लेटेस्ट पोस्ट

Comments
English summary
Rahul gandhi pays homage to martyred farmers in Parliament, BJP chants 'Shem-Shem' slogans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X