क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के तीन IIT ने दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में बनाई जगह

Google Oneindia News

दिल्ली: देश के तीन महत्वपूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों- आईआईटी-बॉम्बे,आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-मद्रास ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में दुनिया की सर्वश्रेष्ट 100 विश्वविद्यालयों में जगह बनाई है। इस रैंकिंग में इन भारतीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले कम से कम 25 विषयों के नाम आए हैं। यह वैश्विक रैंकिंग विषयों के आधार पर तय की जाती है, जिसके आधार पर छात्र अपने पसंदीदा विश्वविद्यालय तय कर सकते हैं। इसमें आईआईटी-बॉम्बे ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कैटेगरी में अबतक का सर्वश्रेष्ठ रैंक यानी 49वां स्थान हासिल किया है। इसके बाद आईआईटी-दिल्ली को जगह (54)मिली है और फिर आईआईटी-मद्रास (94) का स्थान है। अमेरिका के प्रतिष्ठित एमआईटी ने इस रैंकिंग में अपना पहला स्थान फिर से बरकरार रखा है।

QS World University Rankings 2021:Three IITs of India made it to the top 100 universities of the world,big success to IIT-Bombay, IIT-Delhi and IIT-Madras

वहीं क्यूएस की ओर से जारी डेटा के मुताबिक एनआईआरएफ 2020 में पहला स्थान पाने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बैंगलोर ने नैचुरल साइंस में 92वां स्थान पाया है। इसके बाद आईआईटी-बॉम्बे (114),आईआईटी-मद्रास (187) और आईआईटी-दिल्ली (210) है। इसी तरह पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रोग्राम में आईआईटी-मद्रास 30वें स्थान पर है। जबकि मिनरल और माइनिंग इंजीनियरिंग में आईआईटी-बॉम्बे को 41 और आईआईटी-खड़गपुर को 44वां स्थान मिला है। क्यूएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इस साल के विषयों की रैंकिंग में यह सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से हासिल किए गए सर्वोच्च रैंक हैं।'

वहीं लाइफ साइंस एंड मेडिसीन कैटेगरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को 248वां रैंक हासिल हुआ है। वहीं आर्ट्स एंड ह्युमैनिटीज में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने 159वां रैंक पाया है, इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय है जिसे 252वां नंबर मिला है। हालांकि, सोशल साइंस और मैनेजमेंट कैटेगरी में डीयू को 208वां स्थान मिला है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग चार पैरामीटर के आधार पर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले विषयों के प्रदर्शन की रैंकिंग निर्धारित करता है- शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता की प्रतिष्ठा, रिसर्च का प्रभाव और संस्थान के रिसर्च फैकल्टी की उत्पादकता।

क्यूएस रैंकिंग देश के 52 उच्च शिक्षण संस्थानों में पढाए जाने वाले 51 विषयों के 253 प्रोग्राम के परफॉर्मेंस का स्वतंत्र डेटा उपलब्ध करवाता है। इसमें कई तरह के इंजीनियरिग विषयों के अलावा, कानून, कला और दूसरे विषय भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- मुंबई की मशहूर Karachi Bakery ने कारोबार समेटा, MNS का दावा-हमने बंद करायाइसे भी पढ़ें- मुंबई की मशहूर Karachi Bakery ने कारोबार समेटा, MNS का दावा-हमने बंद कराया

Comments
English summary
QS World University Rankings 2021:Three IITs of India made it to the top 100 universities of the world,big success to IIT-Bombay, IIT-Delhi and IIT-Madras
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X