क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के बारे में जानिए

त्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की नेता माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की नेता माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद हैं। 1957 में हुए लोकसभा सीटों के परिसीमन के बाद टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट अस्तित्व में आई। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट में तीन जिले उत्तरकाशी, देहरादून (कुछ हिस्सा) और टिहरी गढ़वाल (कुछ हिस्सा) शामिल हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को 192503 वोटों के भारी अंतर से हराया था। इस चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह को 446733 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के साकेत बहुगुणा को 254230 वोट मिले। इस सीट पर पड़े कुल 776214 वोटों में से 10762 वोट नोटा को गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 57.39 फीसदी मतदान हुआ।

tehri garhwal

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 1352845 मतदाता हैं, जिनमें से 712039 पुरुष और 640806 महिला वोटर हैं। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिलों की कुल 14 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें देहरादून जिले की सात विधानसभा सीटें- चकराता, देहरादून कैंट, मसूरी, रायपुर, राजपुर रोड, सहसपुर और विकासनगर, टिहरी गढ़वाल जिले की चार विधानसभा सीटें- धनौल्टी, घनसाली, प्रतापनगर व टिहरी और उत्तरकाशी जिले की 3 विधानसभा सीटें- गंगोत्री, यमुनोत्री और पुरोला शामिल हैं। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट में कुल आबादी 1923454 है, जिसमें से 61.93 फीसदी आबादी ग्रामीण और 38.07 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है। इस लोकसभा सीट में करीब 17.15 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति से आती है, जबकि 5.80 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है।

उत्तराखंड की पहली महिला सांसद

अब बात करते हैं टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के बारे में। 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड का अलग राज्य के तौर पर गठन होने के बाद माला राज्यलक्ष्मी इस राज्य से लोकसभा के लिए चुनी गई पहली महिला सांसद हैं। माला राज्यलक्ष्मी सबसे पहले साल 2015 में हुए उपचुनाव में इसी सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर उत्तराखंड में भाजपा राज्य संसदीय बोर्ड की सदस्य बनीं। इस चुनाव में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को 22 हजार वोटों के अंतर से हराया था। नेपाल के काठमांडू में जन्मीं माला राज्यलक्ष्मी राजघराने से हैं। 7 फरवरी 1975 को उनकी शादी टिहरी गढ़वाल के महाराज मनुजेंद्र शाह साहिब बहादुर से हुई थी। माला राज्यलक्ष्मी शाह के ससुर और तत्कालीन टिहरी शाही परिवार के वंशज मनबेंद्र शाह आठ बार इस लोकसभा सीट से सांसद रहे। 16वीं लोकसभा में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सदन के अंदर कुल 33 प्रश्न उठाए। सदन में उनकी उपस्थिति 89 फीसदी रही और इस दौरान उन्होंने 32 चर्चाओं में हिस्सा लिया।

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट में तीन जिले शामिल

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट में तीन जिले शामिल हैं और तीनों जिले पयर्टकों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। इनमें से अगर बात टिहरी गढ़वाल जिले की करें तो ऊंचे पर्वतों से घिरा यह जिला अपने अंदर काफी सुंदरता समेटे हुए है। इस जिले में श्री बूढ़ा केदार नाथ मंदिर, हासरताल, नागटिब्बा, चंबा, कैंपटी फॉल, देवप्रयाग और धनौल्टी आदि कई घूमने लायक जगहें हैं। इसके अलावा भागीरथी नदी के तट पर बसे उत्तरकाशी में भगवान विश्‍वनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। सात ताल, केदार ताल, नचिकेता ताल, गोमुख और नंदन-वन-तपोवन यहां के प्रमुख स्थान हैं। तीसरे जिले देहरादून में भी कई पर्यटक स्थल हैं, जिनमें टपकेश्वर मंदिर, मालसी डियर पार्क, कलंगा स्मारक, लक्ष्मण सिद्ध, चंद्रबाणी, साईंदरबार, गुच्छूपानी, वन अनुसंधान संस्थान, तपोवन, संतोलादेवी मंदिर, सहस्त्रधारा प्रमुख हैं।

Comments
English summary
Profile Of Tehri Garhwal Lok Sabha Constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X