क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियंका ने खोला राज-वाराणसी से क्यों नहीं लड़ा पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव

Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहली बार बयान दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे कंधों पर पूरे यूपी में प्रचार की जिम्मेदारी है। एक नहीं 40 सीटों पर पार्टी को जिताने का जिम्मा है। एक स्थान पर रहकर ऐसा संभव नहीं था। बता दें कि 28 मार्च को रायबरेली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका गांधी से जब कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की मांग की तो उन्होंने पलटकर कार्यकर्ताओं से ही पूछ लिया कि वाराणसी से चुनाव लड़ूं क्या? प्रियंका गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पूरी बातचीत अनौपचारिक तौर पर थी। प्रियंका के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि प्रियंका वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।

रॉबर्ट वाड्रा ने भी कहा था- तैयार है प्रियंका

रॉबर्ट वाड्रा ने भी कहा था- तैयार है प्रियंका

प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी कहा था कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्हें अब बस पार्टी की हां का इंतजार है। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे वीवीआईपी सीटों में से एक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में इसी सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे और 2019 में एक बार फिर वह इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

प्रियंका को मिली है खास जिम्‍मेदारी

प्रियंका को मिली है खास जिम्‍मेदारी

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश खासतौर से पूर्वी यूपी में कांग्रेस का बेड़ा पार कराने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के गढ़ कह जाने वाले पूर्वांचल की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी के हाथों में हैं। प्रियंका जिन 40 सीटों की बात कर रही हैं उनमें से 26 सीटें पूर्वांचल की हैं। पार्टी को उनसे उम्मीदें है। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रियंका यूपी में जमकर प्रचार कर रही हैं।

मोदी की जाति वाले सवाल पर क्‍या कहा प्रियंका गांधी ने

मोदी की जाति वाले सवाल पर क्‍या कहा प्रियंका गांधी ने

मीडिया ने जब प्रियंका गांधी से पूछा, "पीएम मोदी कहते हैं कि जब विपक्ष के पास कुछ नहीं होता है तब वो मेरी जाति का मुद्दा उठाते हैं?" इस पर उन्होंने कहा, "मुझे तो आज तक नहीं मालूम की प्रधानमंत्री मोदी किस जाति के हैं। और मेरे ख्याल से विपक्ष ने कभी इस तरह की उल्टी बातें नहीं हैं। कांग्रेस के नेता केवल विकास का मुद्दा उठा रहे हैं। हम रोजगार, किसानों की बात और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ही बात करते हैं।"

Read Also- प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में आए बाबा रामदेव, बोले- जेल में मिली प्रताड़ना से हुआ उन्‍हें कैंसरRead Also- प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में आए बाबा रामदेव, बोले- जेल में मिली प्रताड़ना से हुआ उन्‍हें कैंसर

English summary
Priyanka Gandhi Vadra says Congress 'collective leadership' made decision for her to not contest from Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X