Fuel Price: तेल के बढ़े दामों पर भड़के राहुल-प्रियंका, कहा- 'मोदी सरकार ने वादा किया था हवाई चप्पल वाले ...'
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, ''ये बेहद गंभीर मुद्दा है-चुनाव-वोट-राजनीति से पहले आती हैं जनता की साधारण जरूरतें जो आज पूरी नहीं हो पा रहीं। मोदी मित्रों के फायदे के लिए जिस जनता को धोखा दिया जा रहा है, मैं उस जनता के साथ हूं और उनकी आवाज उठाता रहूंगा।''

वहीं कांगेस की पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ''वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे। लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है।''
वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे।
लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है।#भाजपा_लाई_महंगे_दिन pic.twitter.com/f4rVkxxOOW
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 18, 2021
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। जिसका शीर्षक है- ''हवाई जहाज के ईंधन से भी महंगा है आपकी कार-बाइक में इस्तेमाल होने वाला पेट्रोल।''
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक न्यूज क्लिपिंग पोस्ट करके सरकार पर तंज करते हुए कहा कि अगर टैक्स नहीं बढ़ाया जाता, तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें 66 रुपये और 55 रुपये प्रति लीटर होतीं। उन्होंने ट्वीट किया, "सबका विनाश, बढ़ती कीमतों का विकास।"
वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे।
लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है।#भाजपा_लाई_महंगे_दिन pic.twitter.com/f4rVkxxOOW
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 18, 2021
वहीं प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्वीट के साथ एक खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया है। जिसका शीर्षक है- ''विमान के ईधन से 30 फीसदी महंगा हुआ पेट्रोल।''
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में रुला रहा प्याज, टमाटर की 100 के करीब, जानें कीमतों में कब होगी गिरावट
बता दें कि दिल्ली में एविएशन फ्यूल की कीमत 79 रुपये प्रति लीटर है जबकि पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर है। देश में ज्यादातर जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं। एक दर्जन से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डीजल की कीमतें भी 100 के करीब हो गई हैं।