क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अम्मा के लिए बहुत कष्ट सहे, मेरी जगह कोई और होता तो खुदकुशी कर लेता- पन्नीरसेल्वम

ओ पन्नीरसेल्वम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया था कि पार्टी के अंदर चल रहे हालातों को लेकर उनकी जयललिता के साथ पहले चर्चा हुई थी

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर सीएम पलानीसामी के साथ चल रहे विवाद को खत्म किया था। पन्नीरसेल्वम ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे एआईएडीएमके के अंदर चल रही गुटबाजी को खत्म कर सरकार में शामिल होने की सलाह दी थी। शुक्रवार को थेनी में हुई AIADMK की बैठक के दौरान ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वो तमिलनाडु सरकार में मंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन पीएम ने उनको मंत्री बनने की सलाह दी थी जिस वजह से वो तमिलनाडु सरकार में मंत्री बने।

तमिलनाडु: पीएम मोदी के कहने पर पलानीसामी से हाथ मिलाया- पन्नीरसेल्वम

तमिलनाडु के उप-मुख्‍यमंत्री ने बताया कि एआईएडीएमके के दोनों धड़ों के एक होने से पहले वह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने गए थे। उन्‍होंने कहा, 'मैंने पार्टी के बीच चल रहे विवादों को लेकर पहले पूर्व दिवंगत मुख्‍यमंत्री जयललिता से भी बातचीत की थी। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए, दोनों धड़ों को पार्टी को बचाने के लिए एक हो जाना चाहिए।' उन्‍होंने कहा, 'मैंने पार्टी में मंत्री पद ना लेने के मुद्दे पर अपने साथियों के साथ भी विचार किया था। उन्‍होंने भी मुझसे सरकार का हिस्‍सा बनने का आग्रह किया। देखिए, मैंने जिन समस्याओं का सामना किया, जिस उत्पीड़न का मैंने सामना किया, उसकी कोई सीमा नहीं थी। मेरी जगह अगर कोई और होता तो आत्महत्या कर लेता। मैंने इस सबका सामना सिर्फ अम्मा की वजह से किया। मेरी मंत्री बनने की कोई इच्‍छा नहीं थी, लेकिन अम्‍मा ने मुझे 4 बार एमएलए और दो बार मुख्‍यमंत्री बनाया। मुझे इस बात का गर्व है कि उन्‍होंने मुझे इस काबिल समझा था।ओ पन्नीरसेल्वम ने पार्टी की बैठक में बताया मैंने अम्मा ( जयललिता) के लिए बहुत कष्ट सहे, मेरी जगह कोई और होता तो आत्महत्या कर लेता।'

पन्नीरसेल्वम ने कहा' अम्मा ने मुझे चार बार विधायक बनने का मौका दिया और दो बार राज्य का सीएम बनाया। मुझे पद की कोई लालसा नहीं थी। मै मंत्री भी नही बनना चाहता था लेकिन हालातों की वजह से बनना पड़ा। आपको बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके दो गुटों में बंट गया था अभी भी पार्टी में गुटबाजी चल रही है।

Tripura Election: 20 आदिवासी सीटें तय करेंगी बीजेपी की किस्मतTripura Election: 20 आदिवासी सीटें तय करेंगी बीजेपी की किस्मत

Comments
English summary
Prime Minister Modi asked me to join hands with Edappadi: Panneerselvam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X