क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pradyuman murder case के बाद Ryan School में किए जा रहे हैं बदलाव

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद अब सभी सुरक्षा मानक पूरे किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि यह स्कूल अगले 3 माह के लिए गुरुग्राम के कमिश्नर की निगरानी में है। बुधवार को स्कूल के बाउंड्री वॉल और CCTV लगाने का काम शुरू हो चुका है। ये दोनों काम तीन सदस्यीय पैनल ने सुझाया था। गौरतलब है कि बीते दिनों स्कूल खुला था, लेकिन अगले 10 दिन के लिए उसे फिर से बंद कर दिया गया।

छात्रों की होगी कांउसिलिंग

छात्रों की होगी कांउसिलिंग

डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने कुछ अभिभावकों द्वारा उठाए गए सुरक्षा दिक्कतों के कारण स्कूल बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कक्षाएं फिर से शुरू होने से पहले कुछ दिनों में काम पूरा हो जाएगा। इतना ही नहीं कुछ छात्रों के लिए कांउसलिंग सेशन भी चलाया जाएगा। ऐसी खबर है कि कुछ छात्र हत्या वाले दिन से ही परेशान हैं।

खरीदे जा रहे हैं नए CCTV

खरीदे जा रहे हैं नए CCTV

स्कूल के ही एक शिक्षक ने कहा कि स्कूल के परिसर के लिए नए सीसीटीवी कैमरों को खरीदा जा रहा है और लगाया किया जा रहा है, जो विद्याल की सीढ़ियों, शौचालयों के प्रवेश और सभी गलियारों के प्रवेश और निकास सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों को कवर करेगा। महिला सहायकों सहित नए सहयोगी कर्मचारी, काम पर रखे गए हैं और उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। आठ नए सुरक्षा गार्डों को काम पर रखा गया है और उनका कड़ा प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

सुरक्षा गार्ड ने कहा...

सुरक्षा गार्ड ने कहा...

33 वर्षीय सुरक्षा गार्ड संजू, जिसे हाल ही में काम पर रखा गया ने कहा कि 'हमें बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति को आईडी कार्ड के बिना स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति ना दें। हर छात्र, जो समय से पहले स्कूल छोड़ देगा, उसको स्कूल प्रशासन द्वारा जारी पास दिखाना जरूरी होगा।

चलेंगी एक्स्ट्रा क्लासेज

चलेंगी एक्स्ट्रा क्लासेज

शिक्षकों को कहा गया है कि वो छात्रों को ऑनलाइन असाइनमेंट सौंपें ताकि इस दौरान उनकी पढ़ाई पर असर ना पड़े। इसके साथ ही जब स्कूल दोबारा खुलेगा तो एक्स्ट्रा क्लासेज भी लगाई जाएंगी।

ये है पूरा मामला

ये है पूरा मामला

बता दें कि 8 सितंबर को सुबह ही यह खबर आई थी कि प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने सोमवार (11 सितंबर) को रायन ग्रुप के नॉर्दन जोन के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और भोंडसी की शाखा को-ऑर्डिनेटर जे ईथ को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह गिरफ्तारियां जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत की है। फिलहाल इस मामले की CBI जांच के आदेश दिए गए है।

Comments
English summary
Pradyuman murder case School repairs boundary walls and CCTVs, guards hired, Ryan International School
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X