क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना ने दिए BJP से बेहतर डील के संकेत, सीट शेयरिंग को लेकर इस फॉर्मूले पर बन सकती है बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्र और महाराष्ट्र दोनों ही जगहों पर सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को बैठक की। बैठक के बाद पार्टी के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में हम बड़े भाई (बिग ब्रदर) हैं, बिग ब्रदर थे और बिग ब्रदर रहेंगे।' सीट शेयरिंग को लेकर राउत ने कहा कि इसे लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है। हम कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेंगे। मैं यह दोहराना चाहूंगा कि शिवसेना बिग ब्रदर की भूमिका में रहेगी।'

शिवसेना ने दिए BJP से बेहतर डील के संकेत, सीट शेयरिंग को लेकर इस फॉर्मूले पर बन सकती है बात

सूत्रों की मानें तो बिहार की तर्ज पर बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के आगे झुकने को तैयार हो गई है। दोनो में 24-24 सीटों पर बात बनती दिख रही है। ये अलग बात है कि शिवसेना अभी ऐसे किसी प्रस्ताव से ही इनकार कर रही है। मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मार्गदर्शन ले बाहर निकले सांसदों में से एक सजंय राऊत ने अभी तक किसी प्रस्ताव से इनकार किया लेकिन हमेशा की तरह अकेले लड़ने की बात नहीं दोहराई। संजय राऊत ने कहा कि युति पर कोई चर्चा नही हुई। कोई प्रस्ताव भी नहीं आया है। उद्धव जी कह चुके हैं हम पूरी तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं। महाराष्ट्र में हम बड़े भाई हैं और इस नाते हम देश की और राज्य की राजनीति करेंगे।'

जानकारों की मानें तो बड़े भाई का मतलब मुख्यमंत्री पद से है। मतलब सीटों का फार्मूला तय हो चुका है, बात सिर्फ विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री किसका हो इस पर अटकी है। बीजेपी जिसकी सीट ज्यादा उसका मुख्यमंत्री जबकि शिवसेना हर हाल में अपना ही मुख्यमंत्री चाहती है। संजय राऊत भले अभी कोई पुष्टि नही करें पर चर्चा तो यहां तक है कि राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर दोनों ही पार्टियां बराबरी पर मतलब 24-24 सीटों पर लड़ने को तैयार हो गई हैं। पिछली बार बीजेपी ने 26 और शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

Comments
English summary
Polls coming, Shiv Sena signals it is ready to deal with BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X