क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB Scam: अर्जुन पाटिल की बीवी बोली-नीरव मोदी को मेरे सामने लाओ, उसे चप्पलों से मारूंगी

Google Oneindia News

Recommended Video

Nirav Modi को Chappal से पीटना चाहती है PNB Employee की Wife | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। इस वक्त पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले ने तूल पकड़ा हुआ है, देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से छापेमारी जारी है। बुधवार को ईडी की ओर से मुंबई में 17 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। नीरव मोदी की वजह से इस वक्त उसकी कंपनी का हर कर्मचारी सीबीआई, ईडी समेत कई जांच एजेंसियों के जांच के घेरे में हैं। जिसकी वजह से अब कर्मचारियों के घरवाले नीरव मोदी को कोस रहे हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों के घरवालों का कहना है कि हम तो सिर्फ काम करते हैं, जो कुछ भी हुआ वो नीरव मोदी का किया धरा है, हमें फालतू लपेटा जा रहा है।

अर्जुन पाटिल की बीवी सुजाता ने लगाए गंभीर आरोप

अर्जुन पाटिल की बीवी सुजाता ने लगाए गंभीर आरोप

बुधवार को नीरव मोदी की कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव अर्जुन पाटिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, इससे गुस्साई पाटिल की पत्नी सुजाता ने कहा कि मेरे पति 10 साल से नीरव मोदी की कंपनी में काम कर रहे हैं, अन्य लोगों की तरह वो भी पेपर वर्क करते थे, वो तो सिर्फ काम कर रहे थे उन्हें इस बारे में कुछ मालूम नहीं है।

मैं नीरव मोदी को चप्पल-चप्पल मारूंगी: सुजाता पाटिल

इस घोटाले के लिए नीरव मोदी जिम्मेदार है, आप उसे मेरे सामने लाएं, तो मैं उसे चप्पल -चप्पल मारूंगी। करे कोई भरे कोई, मुझे अब भी यकीन नहीं आ रहा कि मेरे पति सीबीआई के चंगुल में हैं।

मेरे पित निर्दोष: सुजाता पाटिल

मेरे पित निर्दोष: सुजाता पाटिल

गौरतलब है कि सीबीआई के मुताबिक फर्जी LoU (लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग) के लिए जो आवेदन दिया जाता था, उसकी ड्राफ्टिंग अर्जुन पाटिल ही करता था, इसी वजह से सीबीआई ने पाटिल को अरेस्ट किया है। पत्नी सुजाता ने कहा कि मेरे पति मुझसे झूठ नहीं बोलते, जब घोटाले का मामला सामने आया था तो मैंने सबसे पहले अपने पति से पूछा था इस बारे में, तब उन्होंने कहा था कि कि जिन्होंने ये घोटाला किया है, वे देश छोड़ कर जा चुके हैं। अगर मैं इसमें शामिल होता तो मैं यहां क्यों होता, मैं भी भाग जाता। इसलिए मेरा पति निर्दोष है।

पांच मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है...

पांच मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है...

आपको बता दें कि पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के सही ठिकाने का अब तक पता नहीं चल सका है, अब तक सीबीआई देश के अलग-अलग शहरों में खुले नीरव मोदी से स्टोर पर छापेमारी कर चुकी है, पीएनबी के कई कर्मचारियों को भी सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। इधर मुंबई की विशेष अदालत ने फर्जीवाड़े के सिलसिले में नीरव मोदी की फायर स्टार डायमंड कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) विपुल अंबानी और पांच अन्य को पांच मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।

Read Also: आखिर नीरव मोदी को नीरव मोदी बनाने वाला कौन है?Read Also: आखिर नीरव मोदी को नीरव मोदी बनाने वाला कौन है?

English summary
The wife of a senior executive arrested in connection with the alleged Rs 11,400 crore fraud at Punjab National Bank, says she'll hit Nirav Modi, the prime accused billionaire jeweller, with a slipper.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X