क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB scam: CVC का पीएनबी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को समन

प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग के बाद सीवीसी चौथी सरकारी एंजेसी है, जिसने इस घोटाले में जांच शुरू की है।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 11,500 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने पीएनबी के मैनेजमेंट और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को समन जारी कर अपने सामने हाजिर होने को कहा है। पीएनबी और वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों से सीवीसी ने 19 फरवरी को पेश होने को कहा है। सीवीसी से पहले प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग इस मामले की जांच में जुटे है। मामले में लगातार छापेमारी हो रही हैं और कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। सीवीसी चौथी सरकारी एंजेसी है, जिसने घोटाले की जांच शुरू की है।

 सीनियर अधिकारी होंगे सीवीसी के सामने पेश

सीनियर अधिकारी होंगे सीवीसी के सामने पेश

खबर के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ सुनील मेहता सोमवर को सुबह 11 बजे सीवीसी के सामने हाजिर हो सकते हैं। सुनील मेहता से पंजाब नेशनल बैंक के सीवीओ भी साथ जाएंगे। वहीं वित्त मंत्रालय से फाइनेंशियल सर्विसेज के एडिशनल सेक्रेटरी सीवीसी में पेश हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएनबी के सीवीओ केंद्रीय सतर्कता आयोग के सामने पूरे मामले की जानकारी देंगे।

सीबीआई ने तीन को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने तीन को किया गिरफ्तार

पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। इसमें पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर (सेवानिवृत्त) गोकुल नाथ शेट्टी, मनोज खारत (सिंगल विंडो ऑपरेटर) और हेमंत भट्ट (नीरव मोदी के फर्म्स का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता) शामिल है। सभी गिरफ्तारियां देर रात और शनिवार सुबह की गईं। हालांकि बड़ी गिरफ्तारी गोकुलनाथ शेट्टी की मानी जा रही है। शेट्टी पर आरोप है कि इसने बिना अपने बैंक को बताए नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को कर्जा दिलाता रहा। इस पूरे मामले गोकुलनाथ शेट्टी पर आरोप है कि इसी के चलेत विदेश में मोदी और चौकसी को कर्ज मिलता रहा।

ईडी ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

ईडी ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये का घोटाला करने के मामले में नीरव मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। PNB से 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में कार्रवाई कर रही ईडी और बैंक अधिकारी ने कल राजधानी पटना के महाराजा कॉम्पलेक्स स्थित गीतांजलि स्टोर्स में छापेमारी की। इसमें करोड़ों के हीरे बरामद किए गए। आपको बताते चलें कि गुरुवार से ही देशभर में नीरव मोदी के ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है जिसमें अब तक जांच एजेंसियों ने 5,100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

PNB Scam: नीरव और मेहुल को कर्जा देने वाले गोकुलनाथ शेट्टी समेत 3 को CBI ने किया गिरफ्तारPNB Scam: नीरव और मेहुल को कर्जा देने वाले गोकुलनाथ शेट्टी समेत 3 को CBI ने किया गिरफ्तार

English summary
PNB scam: CVC summons PNB Finance Ministry officials
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X