क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांधी के देश में उनके पोते क्यों हैं वृद्धाश्र्म में रहने को मजबूर?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। भारत गांधी का देश हैं। अपनी अहिंसा और शांति से बल पर महात्मा गांधी ने राष्ट्रपिता का खिताब पाया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गांधी के इस देश में उनके पोते ही वृद्धाश्रम में एक आम जीवन बिताने के लिए मजबूर हैं।

kanubhai gandhi

गांधी जी के पोते और रामदास गांधी के बेटे दिल्ली के बदरपुर के एक वृद्धाश्रम में अपनी पत्नी के साथ रह रहें हैं। कनु गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तीसरे बेटे रामदास की इकलौती संतान हैं। वो अपने परिवार से अलग अकेले अपनी पत्नी के साथ मजबूरी का ये जीवन बिता रहे हैं। कनुभाई कहते हैं कि मेरे सम्पर्क में कोई नहीं है। मेरी खराब स्थिति के कारण लोग कहते हैं कि ये मर क्यों नहीं जाता।

महात्मा गांधी के निधन के कुछ समय बाद कनु गांधी पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए और अंतरिक्ष एजेंसी नासा से जुड़ें रहें। 40 साल तक अमेरिका में रहने के बाद 2 साल पहले कनु गांधी भारत आ गए। उन्होंने गुजरात के साबरमती आश्रम में रहने की सोची, लेकिन वहां पहुंच कर उनका मोहभंग हो गया। कनु गांधी को गुजरात नहीं भाया और वो दिल्ली आ गए। यहां वो एक वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। उनकी पत्नी बीमार हैं, लेकिन परिवार को कोई सदस्य उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहता। वो कहते हैं कि अपनी हालत के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं।

कनु गांधी प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रभावित हैं और उनसे मिलना भी चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से कोई कोशिश नहीं की है। जब मीडिया में खबरें आने के बाद पीएम मोदी को इसका पता चला तो उनके कहने पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा उनसे मिलने आएं। उन्होंने कनुभाई गांधी की पीएम से बात भी कराई। दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई। उन्होंने गुजराती में बात की।

कनुभाई गांधी की इस हालत के लिए जब उनसे कोई पूछता है कि महात्मा गांधी के पोते का इसी देश में ये हाल कैसे हो गया तो ये मुस्कुराकर सवाल को टाल जाते हैं। वो अपनी पत्नी की तबियत को लेकर फ्रिकमंद है। वहीं कनुभाई के इस व़द्धाश्रम में आने के बाद से यहां भीड़ बढ़ गई है। लोग उनसे मिलने आते हैं।

Comments
English summary
Reason could be any but it is really surprising to know that Mahatma Gandhi's grandson Kanubhai Gandhi stays in an old-age home in the national capital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X