क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के बाद अब नेपाल जाएंगे पीएम मोदी, 11-12 मई को करेंगे दौरा

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे की पुष्टि कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी 11-12 मई तक नेपाल का दौरा करेंगे। वहीं नेपाल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे की पुष्टि कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी 11-12 मई तक नेपाल का दौरा करेंगे। वहीं नेपाल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सात से नौ अप्रैल तक भारत का दौरा किया है। भारत दौरे पर आए ओली पीएम मोदी को नेपाल आने के लिए आमंत्रित करके गए थे।

modi-in-nepal.jpg

नेपाल के प्रचीन शहर जनकपुर जाएंगे मोदी

हाल ही में पीएम मोदी चीन का सफल दौरा करके लौटे हैं। यहां पर वुहान में उन्‍होंने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। दो दिनों तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई और कई नीतियों पर मोदी और जिनपिंग की बातचीत हुई। मोदी को नेपाल दौरा भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकती है। नेपाल के बाद पीएम मोदी बांग्‍लादेश का दौरा कर सकते हैं। पीएम मोदी, नेपाल के एतिहासिक और प्राचीन शहर जनकपुर का दौरा करेंगे। जनकपुर में पीएम मोदी के स्‍वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जनकपुर जिसे जनकपुरधाम के नाम से भी जानते हैं वह भारत और नेपाल के बीच धार्मिक विश्‍वासों की आधारशिला है। पीएम मोदी यहां के एक मंदिर में पूजा करेंगे।

नेपाली पीएम ने किया था इनवाइट

जिस समय नेपाल के पीएम ओली भारत की यात्रा पर आए थे तो उन्‍होंने कहा था, 'दोस्‍ती सबसे अहम है और दोस्‍ती के साथ किसी भी तरह की तुलना नहीं है। किसी भी तरह का समझौता या संधि, दोस्‍ती से ही शुरू होती है।' ओली के मुताबिक नेपाल पड़ोसियों, खासतौर पर भारत के साथ हम पहले दोस्‍ती की उम्‍मीद करता है। मोदी और ओली ने दिल्‍ली से भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स की सप्‍लाई वाली पाइपलाइन का उद्घाटन किया था। इसी समय नेपाली पीएम ओली ने पीएम मोदी को नेपाल आने का इनवाइट दिया था। ओली ने कहा था कि नेपाल, भारत के साथ अपने रिश्‍तों को खासी अहमियत देता है। दोनों देशों का एक पुराना इतिहास है और दोनों देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए काफी कुछ है। ओली ने अपने भारत दौरे पर उम्‍मीद जताई थी कि पीएम मोदी जल्‍द ही नेपाल का दौरा करेंगे।

Comments
English summary
PM Narendra Modi to visit Nepal on 11-12 May, MEA confirms his visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X