क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डिजिधन मेले में पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया भीम ऐप, कहा- दुनिया के लिए अजूबा होगा ये ऐप

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की पहल से देश डिजिटल पेमेंट की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजिधन मेला में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भीम (BHIM) ऐप लॉन्च किया। इस ऐप के जरिए खादी ग्रामोद्योग के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। डिजिटल पेमेंट के लिए इस ऐप को लॉन्च किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भीमराव अंबेडकर के नाम पर इस ऐप का नाम भीम रखा गया। इस ऐप के जरिए उन्होंने बताया कि एक अंगूठे से सिर्फ अंगूठा दिखाने की जरूरत होगी। भीम ऐप दुनिया के लिए अजूबा होगा। बिना इंटरनेट के ये ऐप काम करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट के लिए जरूरी नहीं कि इंटरनेट की व्यवस्था हो। इस ऐप में बिना नेट के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

narendra modi डिजिधन मेले में पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया भीम ऐप

पीएम मोदी ने लॉन्च किया BHIM ऐप

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम 'भीम' ऐप रखा गया। डॉ. अंबेडकर का मंत्र था कि गरीबों को शक्तिशाली बनाया जाए। यही कोशिश हमने शुरू की है। वह दिन दूर नहीं है, जब सारा कारोबार भीम ऐप के जरिए चलेगा। अंगूठे के जरिए ही इस ऐप को संचालित किया जा सकता है। एक जमाना था जब अंगूठा लगाने वालों को अनपढ़ कहा जाता था, लेकिन अब अंगूठा ही आपकी पहचान बन गया है। अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक होगा, आपका कारोबार और आपकी पहचान बनेगा। तकनीक सबसे बड़ी ताकत है कि यह गरीबों को शक्तिशाली बना सकती है। 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा और करोड़ों रुपयों के इनाम बांटे जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आशावादी लोगों के लिए पर्याप्त अवसर हैं। निराशावादी लोगों के लिए कोई दवा नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि भीम ऐप के रूप में देश की जनता को 2017 का सबसे उत्तम नजराना दे रहा हूं।

modi डिजिधन मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोगों को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरोधी उनके 8 नवंबर के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' कहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को जवाब देते हुए कहा कि हमें चुहिया ही तो निकालनी थी। चुहिया किसानों का अनाज कुतर देती थी। इससे उन्हें बहुत नुकसान होता था। अब जबकि चुहिया निकल गई है तो लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने विरोधियों पर हमले का कोई मौका नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि पहले लोग सुबह अखबार खोलते थे तो ये जानना चाहते थे कि आखिर आज कितना पैसा गया। कितने करोड़ का नुकसान हुआ। आज लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर कितना पैसा आ रहा है। कितने का फायदा हुआ है। संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिधन व्यापार योजना का लकी ड्रॉ निकाला। साथ ही उन्होंने लकी ग्राहक योजना का ड्रॉ भी निकाला। इस दौरान उन्होंने बताया इस योजना के जरिए 100 दिनों तक कई परिवारों को फायदा मिलेगा। उन्हें इस योजना के तहत पुरस्कार दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं गरीबों के लिए हैं। इसमें व्यापारी धन योजना भी है, जिससे साप्ताहिक तौर पर इनाम दिए जाएंगे। लकी ग्राहक योजना के तहत जीतने वाले अपने इनाम का पता करने के लिए digidhan.mygov.in की साइट पर जाकर इसका पता कर सकते हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की पहल से देश डिजिटल पेमेंट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कुछ ही समय में डिजिटल पेमेंट दो हजार फीसदी तक बढ़ा है। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि डिजिटल इंडिया, डिजिटल पेमेंट, डिजिधन एक ही कैंपेन का हिस्सा हैं। इनका एक ही उद्देश्य विकसित भारत बनाने का है।
इसे भी पढ़ें:- डिजिधन मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, पढ़िए 10 बड़ी बातें

English summary
PM Narendra Modi in Digi Dhan Mela at Talkatora Stadium.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X