क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में पीएम मोदी बोले- न मेरा रोने में विश्वास है न रुलाने में

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात दौरे पर सूरत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव 2019 को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। पीएम ने कहा कि 26/11 याद है ना...और हमारी सरकार में उरी हुआ था फिर आपको पता है क्या हुआ, सर्जिकल स्ट्राइक ये फर्क है। ये बदलाव है। जवान के खून की एक-एक बूंद खून पवित्र होती है। जो आग उस जवान के दिल में थी, वही आग इस प्रधानमंत्री के दिल में भी थी और उसी का परिणाम है सर्जिकल स्ट्राइक।

PM Narendra Modi addresses New India Youth Conclave 2019 in Surat, Gujarat

पीएम ने कहा कि ये बात सही है कि हमारे आने से पहले 2004 से 2014 तक सबके मन में यह बात घर कर गयी थी कि अब कुछ भी नहीं बदल सकता है। लेकिन हमने आते ही सबसे पहले उस मानसिकता को बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि न मेरा रोने में विश्वास है न रुलाने में विश्वास है, मुझे देश को आगे चलाने में विश्वास है और देश चल पड़ा है। हर कोई नए सपने लेकर निकल पड़ा है। हमारा सबसे बड़ा यही योगदान है कि हमने निराशा के गर्त में डूबे हिंदुस्तान को आशा व विश्वास से भर दिया है। यही ताकत देश को आगे ले जाएगी। दुनिया में आज हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। इसका एकमात्र कारण आपका वोट है, जो मुझे दिन रात जागकर कुछ करने की प्रेरणा देता है।

पीएम ने कहा कि नौजवान देश का भविष्य है और आज उत्साह और उमंग से भरे हुए इन नौजवानों के बीच में मुझे भी एक नया जोश मिल रहा है। वो भी एक वक्त था जब देश के अलग अलग इलाकों में बम धमाके होते रहते थे, लेकिन आज सबकुछ जम्मू कश्मीर तक सिमट गया है। इस देश में बलात्कार पहले भी होते थे और आज भी ऐसी दुखद घटनाएं सुनने को मिलती हैं, लेकिन आज अपराधियों को 3,7,11,30 दिन में फांसी होती है। उन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसके अलावा पीएम ने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

Comments
English summary
PM Narendra Modi addresses New India Youth Conclave 2019 in Surat, Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X