क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन देशों की विदेश यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। अपनी पांच दिन की विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका जाएंगे और इस दौरान अहम नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की यह विदेश यात्रा 23 जुलाई से शुरू हो रही जोकि 27 जुलाई तक चलेगी। पांच दिन की यात्रा के बाद पीएम मोदी स्वदेश लौटेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव टी एस तिरुमूर्ति ने बताया कि पीएम अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव पर रवांडा जाएंगे।

modi

200 गाय देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रवांडा की यह पहली यात्रा है। जानकारी के अनुसार पीएम यहां मेजबान देश के राष्ट्रपति पॉल काग्मे को 200 गायों की तोहफा देंगे। रवांडा पूर्वी अफ्रीका का एक छोटा सा देश है, जहां पीएम रेवेरू मॉडल गांव जाएंगे। जो गाएं पीएम मोदी की ओर से दी जा रही हैं वह राष्ट्रपति काग्मे के फ्लैगशिप कार्यक्रम ग्रिरिन्का के तहत दी जा रही है। रवांडा के बाद पीएम 24 जुलाई को युगांडा जाएंगे, यहां वह भारत बहुत जल्द एक मिशन खोलने की तैयारी कर रहा है।

10वें ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल

तिरुमूर्ति ने बताया कि पीएम मोदी की रवांडा यात्रा से ठीक पहले चीन के राष्ट्रपति भी यहां की यात्रा कर चुके हैं। युगांडा के बाद पीएम दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह जोहानिसबर्ग में होने वाले 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में तमाम ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय शांत और सुरक्षा के अलावा कारोबार, वैश्विक शासन आदि कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहां कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

द्विपक्षीय मुलाकात भी कर सकते हैं

तिरुमूर्ति ने बताया कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि पीएम मोदी किन-किन देशों के प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हिस्सा लेंगे।

Comments
English summary
PM Modi to leave to foreign trip of three nation will attend Brics summit in Johannesburg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X