क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 वर्ष के बाद ताज महल पर पड़े बेटे विलियम के कदम, आई मां की याद!

Google Oneindia News

आगरा। ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन का शाही दौरा आज समाप्‍त हो रहा है। दोनों ने इससे पहले भूटान से वापस आकर उत्‍तर प्रदेश के आगरा स्थित दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताज महल की इमारत का दीदार किया।

prince-william-and-kate-middleton-in-taj-mahal-350

प्रिंस विलियम को आई मां डायना की याद

प्रिंस विलियम की मां लेडी डायना ने आज से 24 वर्ष पहले फरवरी 2992 में ताज महल में कुछ पल गुजारे थे। लेडी डायना ने ताज महल आकर इसकी बेंच पर जो फोटो क्लिक कराई थी वह फोटोग्राफ आज तक एक अइकॉनिक फोटो मानी जाती है।

Prince William and Kate Middleton at the Taj Mahal

प्रिंस विलियम ने उसी बेंच पर जाकर केट के साथ फोटोग्राफ खिचवाईं। प्रिंस विलिसम, प्रिंस हैरी की तुलना में अपनी मां के बहुत करीब थे। वह जब यहां पहुंचे तो उन्‍हें अपनी मां डायना की याद भी कुछ पलों के लिए आई।

पीएम मोदी का हैंडशेक और प्रिंस विलियम के हाथ पर निशान

<strong>भारत में अपने सबसे रोमांटिक हॉलीडे पर विल-केट </strong>भारत में अपने सबसे रोमांटिक हॉलीडे पर विल-केट

आगरा की गर्मी को किया दरकिनार

प्रिंस विलियम और केट शनिवार की दोपहर आगरा पहुंचे थे और उन्‍होंने दोपहर में ही ताज का दीदार किया। आगरा का तापमान उस समय करीब 40 डिग्री था और विलियम केट ने इसकी परवाह किए बिना ताज महल की खूबसूरती का दीदार किया।

दोनों के ताज महल दौरे को उनकी ट्रिप का सबसे अहम पड़ाव माना जा रहा है। प्रिंस विलियम ने अपने भारत दौरे की योजना तैयार करते समय ही ताज महल को अपनी लिस्‍ट में शामिल कर लिया था।

मेहमानवाजी का शुक्रिया

प्रिंस विलियम और केट के करीबी के हवाले से डेली मेल ने लिखा है कि प्रिंस विलियम और केट दोनों चाहते थे कि ताज महल के साथ ही उनकी ट्रिप का द एंड हो।

केट और प्रिंस चाहते थे कि वे अपनी इस ट्रिप को हमेशा याद रखें और इसलिए ही दोनों ताज महल आना चाहते थे। दोनों ने भारत और भारत के लोगों का उनकी मेहमाननवाजी के लिए थैंक्‍स भी कहा है।

Comments
English summary
Duke and Duchess of Cambridge Prine William visited Taj Mahal on Saturday. Prince William Lady Diana visited this historic monument 24 years ago.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X