क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मत भूलों रमण लांबा और नारी कंट्रेक्टर से जुड़े हादसों को

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। आस्ट्रेलियाई ओपनर फिलिप ह्यूज का गुरुवार को हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर आते ही भारत में क्रिकेट प्रेमियों को याद आ गया जब रमन लांबा 1998 में बांग्लादेश में शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट लगाए क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। बल्लेबाज का शॉट सीधे उनके माथे पर लगा। तीन दिन अस्पाल में भर्ती रहने के बाद 38 साल की उम्र में उनका आकस्मिक निधन हो गया।

Phillip Hughes' death recalls Raman Lamba who lost his life on cricket ground

इसी तरह से 1960 में कांट्रेक्टर भारतीय कांट्रेक्टर को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफिथ की गेंद सिर में लगी। वह छह दिन तक बेहोश रहे। ऑपरेशन के बाद कांट्रेक्टर बच तो गए, लेकिन दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके। वे मुंबई में रहते हैं।

होते रहे हादसे

दरअसल इस तरह के क्रिकेट के मैदान में कई हादसे हुए हैं।9 जुलाई 2012 को इंग्लैंड दौरे पर एक अभ्यास मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर मार्क बाउचर बाएं आंख में बेल्स लग जाने से घायल हो गए। सर्जरी से उनकी आंख तो बच गई, लेकिन दौरे के बाद रिटायरमेंट की सोच रहे बाउचर का अंतरराष्ट्रीय करियर उसी दिन खत्म हो गया।

बॉडी लाइन सीरीज

अब बात 1932-33 में कुख्यात बॉडी लाइन सीरीज के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हेराल्ड लॉरवुड की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बर्ट ओल्डफील्ड के सिर की हड्डी टूट गई थी।

जब बंद हुई धड़कन 1975 में इंग्लिश तेज गेंदबाज पीटर लेवर की गेंद माथे पर लगने से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इवान चैटफील्ड की जबान बाहर आ गई और धड़कन बंद हो गई थीं। ऐसे में इंग्लिश टीम के फिजियो बर्नाड थॉमस ने तेजी से मैदान पर पहुंच कर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

गैटिंग घायल हुए

1986 के वेस्टइंडीज दौरे पर माइक गैटिंग को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में मैल्कम मार्शल की गेद पर जबर्दस्त चोट लगी। मार्शल की गेंद गैटिंग के हेलमेट का वाइजर (जाली) तोड़ते हुए अंदर घुसी और गैटिंग के नाक की हड्डीक टूट गई।

1999 के गाले टेस्ट में महेला जयवर्धने ने कोलिन मिलर की गेंद पर हवा में शॉट खेल दिया, इसे लपकने के प्रयास में स्टीव वॉ और जेसन गिलेस्पी में जोरदार टक्कर हुई। शॉर्ट फाइन लेग से स्टीव वॉ और डीप स्क्वेयर लैग से गिलेस्पी कैच लपकने के लिए दौड़े। गेंद तो इनके बीच में गिरी, लेकिन इन दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। इनमें से एक की नाक टूटी जबकि दूसरे का पैर।

Comments
English summary
After seeing the Australian cricketer Phillip Hughes' death, many people recalled Raman Lamba who lost his life on cricket ground while playing in Bangladesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X