क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर में दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में आज एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। पेट्रोल के दाम में जहां 41 पैसे तो डीजल के दाम में 30 पैसी की कमी हुई है। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 70.97 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह से कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है उसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में भी गिरावट की गई है। आज ही गिरावट के बाद पेट्रोलियम की कीमत अगस्त माह से भी निचले स्तर पर चली गई है।

petrol

नई कीमतें लागू होने के बाद मुंबई में पेट्रोल 81.50 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में 78.88 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 77.93 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 80.55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल मुंबई में 74.34 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में 71.35 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 74.99 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 72.82 रुपए प्रति लीटर और हैदराबाद में 77.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भारत में सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों से लिंक हैं।

जिस तरह से डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है उसकी वजह से भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। इससे पहले 4 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे, जिसकी वजह से केंद्र सरकार को इसपर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती करनी पड़ी थी, जिससे कि इसकी कीमतें कम हो। यही नहीं तेल कंपनियों ने भी एक रुपए प्रति लीटर की कीमतों में गिरावट की थी।

इसे भी पढ़ें- विजय माल्या को यूके की कोर्ट में बड़ा झटका, लीगल टीम की तमाम दलीलें खारिज

English summary
Petrol and diesel priced decreases give big relief to the customers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X