क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:बंगाल हिंसा पर फूट-फूट कर रोईं पायल रोहतगी, कहा- मोदी जी, हिन्दुओं की बलि चढ़ रही है, क्या आप कुछ करेंगे

Video:बंगाल हिंसा पर फूट-फूट कर रोईं पायल रोहतगी, कहा- मोदी जी, हिन्दुओं की बलि चढ़ रही है, क्या आप कुछ करेंगे

Google Oneindia News

मुंबई, 06 मई: मॉडल और अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम (IGTV) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पायल रोहतगी पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया और गुस्सा जाहिर कर रही हैं। वीडियो में पायल रोहतगी फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रही हैं और बंगाल में हो रही हिंसा में मारे गए हिन्दुओ और महिलाओं के साथ हो रहे गैंगरेप पर अपनी बात रखी है। पायल ने कहा है कि बंगाल हिंसा की तस्वीरें और वीडियो देखकर वह असहाय महसूस कर रही हैं। पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस पर एक्शन नहीं लेने के पीछे का कारण पूछा है। वीडियो में पायल ने ये भी पूछा है कि आखिर एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट क्यों सस्पेंड कर दिया गया है। पायल का ट्विटर अकाउंट भी पिछले साल निलंबित कर दिया गया था। आइए जानें वीडियो में पायल ने क्या-क्या कहा है।

पायल बोलीं- बंगाल हिंसा को देखकर हेल्पलेस फील कर रही हूं

पायल बोलीं- बंगाल हिंसा को देखकर हेल्पलेस फील कर रही हूं

पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, ''बहुत दिनों से मैं हेल्पलेस फील कर रही हूं लेकिन मैं खुद को स्ट्रांग रखने की कोशिश करती हूं। आप लोगों ने सिर्फ मेरा मजबूत साइड देखा है लेकिन मैं भी असहाय महसूस करती हूं। मैं बंगाल हिंसा को देखकर हेल्पलेस फील कर रही हूं। जो वहां से तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं, मैं उसको पसंद नहीं कर रही हूं... मुझे वो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। मैं पूछना चाहती हूं...क्या कर रही है सरकार, केंद्र में बीजेपी है ना? मोदी जी आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं ना? अमित शाह जी आप हमारे देश के गृह मंत्री हैं ना?''

''मासूम हिंन्दुओं की बलि क्यों चढ़ रही है मोदी जी...क्या आप कुछ करेंगे?''

''मासूम हिंन्दुओं की बलि क्यों चढ़ रही है मोदी जी...क्या आप कुछ करेंगे?''

पायल रोहतगी ने कहा, '' उन मासूम हिंदू लोगों की बलि क्यों चढ़ रही है, जिन्होंने आपको (बीजेपी) सपोर्ट किया? आप सत्ता में नहीं आए...ममता बनर्जी बंगाल के अंदर मुख्यमंत्री बनीं...लेकिन उन लोगों की क्या गलती है, जिन्होंने आपको चुनाव में सपोर्ट किया? आप मुझे बताइए... मैंने कल फोटो देखें...मैं ब्लॉक कर दिएं...सुबह से मैं किसी और चीज में बिजी थी...लेकिन अब मैं सरकार से पूछ रही हूं कि आखिर ऐसा क्यों है?''

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल हिंसा पर गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार को भेजा दूसरा पत्र, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनीये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल हिंसा पर गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार को भेजा दूसरा पत्र, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

पायल बोलीं- कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट क्यों हटाया?

पायल बोलीं- कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट क्यों हटाया?

पायल रोहतगी बोलीं, '' मैंने थोड़े देर पहले देखा कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट उड़ा दिया गया है। कंगना ने कुछ गलत तो नहीं बोला था..? फिर मैंने जाकर देखा तो पता चला कि किस तरह की तस्वीरें आ रही हैं सोशल मीडिया पर...ये सब देखने के बाद हम लोगों को इतना हेल्फलेस फील होता है। हम कुछ नहीं कर सकते, हम नहीं जा सकते, वहां पर हम क्या करे। हम सरकार से नहीं हैं, आप लोग तो सरकार से हो। मोदी जी आप तो हमारे देश के प्रधानमंत्री हो..लोकतांत्रिक तरीके से मोदी जी आप तो पीएम हैं। फिर आप क्यों नहीं बचा रहे हो उन हिन्दुओं को जिनको इतनी बुरी तरह से मारा जा रहा है।''

'महिलाओं के रेप हो रहे हैं, ममता बनर्जी आप भी तो औरत हैं?'

'महिलाओं के रेप हो रहे हैं, ममता बनर्जी आप भी तो औरत हैं?'

पायल रोहतगी ने कहा, '' महिलाओं के रेप हो रहे हैं...क्या आप (मोदी जी) कुछ करेंगे। चुनाव खत्म होंगे... ओके ममता बनर्जी आप जीत गई हैं...वो औरतें हैं, जिनका गैंगरेप हो रहा है, आप भी एक औरत हैं...आपके सामने क्या ये तस्वीरें नहीं आ रही हैं। प्रशांत किशोर आपको ये तस्वीरें नहीं दिखा रहे हैं...वो प्रशांत किशोर जो आपके मीडिया प्रभारी थे। इंसानियत के नाते आप क्यों नहीं किसी को बचा रही हैं।''

'ममता बनर्जी आप अपने कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं रोकती है?'

'ममता बनर्जी आप अपने कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं रोकती है?'

पायल रोहतगी ने कहा, ''ममता बनर्जी, चुनाव जीतने के बाद बंगाल में ये सब कौन कर रहा है... आपके ही (टीएमसी) कार्यकर्ता कर रहे हैं। तो आप अपने कार्यकर्ता को ये सब करने से क्यों नहीं रोक रही हैं। आप जीत गईं, आपके कार्यकर्ता हिन्दुओं के साथ बंगाल में ऐसा क्यों कर रहे हैं। इसको स्वीकारा नहीं जा सकता है। आप सत्ता में आए हैं कुछ सालों के लिए सबको ऊपर जाना है, प्लीज इंसानियत दिखाइए, भगवान देख रहा है, इन सब मौतों के जिम्मेदार आप लोग कहलवाएंगे। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाइए।''

Comments
English summary
Payal Rohatgi cries on West bengal incident Kangana Twitter blames PM Modi amit shah mamata banerjee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X