क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेट एयरवेज में सफर करने वाले दो यात्रियों को सुनने में हो रही परेशानी, पायलट की लापरवाही से आई थी दिक्कत

लगभग दो महीने पहले जेट एयरवेज की फ्लाइट में क्रू ने केबिन प्रेशर को मैनेज करने वाला स्विच ऑन नहीं किया था, जिसके कारण 166 यात्रियों की जान पर बन आई थी। अब दो महीने बाद इन 166 यात्रियों में से 2 को सुनने में परेशानी हो रही है।

Google Oneindia News
Jet Airways

नई दिल्ली। लगभग दो महीने पहले जेट एयरवेज की फ्लाइट में क्रू ने केबिन प्रेशर को मैनेज करने वाला स्विच ऑन नहीं किया था, जिसके कारण 166 यात्रियों की जान पर बन आई थी। अब दो महीने बाद इन 166 यात्रियों में से 2 को सुनने में परेशानी हो रही है। उस अनहोनी के दौरान फ्लाइट में मौजूद पुर्तगाल की अवीरो यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर मुकेश शर्मा को डॉक्टरों ने पर्मानेंट हीयरिंग लॉस बताया है। वहीं बिजनेसमैन अंकुर काला को भी सुनने में तकलीफ का सामना करना पड़ा रहा है। बता दें कि ये हादसा 20 सितंबर को जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जाने वाली फ्लाइट में हुआ था।

दो यात्रियों को हो रही सुनने में परेशानी

दो यात्रियों को हो रही सुनने में परेशानी

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक मुकेश शर्मा जयपुर से सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उनकी ऑडियोमेट्री टेस्ट की रिपोर्ट में आया है कि वो कभी ठीक से सुन नहीं पाएंगे। उन्होंने बताया, 'कुछ ऐसे सॉफ्ट साउंड थे जो मैं समझ नहीं पा रहा था। जब तक कोई व्यक्ति मेरे ठीक सामने आकर बात नहीं कर रहा है, मैं उसके शब्द सही से नहीं सुन पा रहा हूं। फोन पर बात करते हुए भी मुझे अपने बाएं कान का प्रयोग करना पड़ता है क्योंकि दायां कान ज्यादा प्रभावित है।'

नाक और कान से खून... दहशत का मंजर, फ्लाइट के यात्रियों ने सुनाई आपबीतीनाक और कान से खून... दहशत का मंजर, फ्लाइट के यात्रियों ने सुनाई आपबीती

एक्सीडेंट के कारण यात्री को छोड़नी पड़ी नौकरी

एक्सीडेंट के कारण यात्री को छोड़नी पड़ी नौकरी

शर्मा का इलाज कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंघल ने बताया कि मुकेश शर्मा और अंकुर काला, दोनों ही बैरोट्रॉमा से पीड़ित हैं। इसके अलावा अंदर खून बहने और सूजन भी इसका कारण है। डॉक्टर ने इसका इलाज सर्जरी और इंप्लांट बताया है। मुकेश शर्मा ने बताया कि इस एक्सीडेंट और निजी कारणों से उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ा। उन्होंने कहा कि इस इंप्लांट में करीब 5-6 लाख रुपये का खर्चा आएगा और सर्जरी-दवाइयों के पैसे अलग।

एयरलाइन्स के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट जाएंगे पीड़ित

एयरलाइन्स के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट जाएंगे पीड़ित

दूसरे पीड़ित अंकुर काला ने कहा है कि वो एयरलाइन्स के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं। शर्मा बाकी पीड़ितों के साथ जेट एयरवेज के कारण हुए शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तनाव के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में मामला दर्ज करने के लिए कागजी तैयारी कर रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें कंपनी की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिला, क्योंकि इसकी जांच अभी भी चल रही है।

VIDEO: नाक-कान से बह रहा था खून, देखिए फ्लाइट के अंदर कैसा था दहशत का मंजरVIDEO: नाक-कान से बह रहा था खून, देखिए फ्लाइट के अंदर कैसा था दहशत का मंजर

Comments
English summary
Passenger Who Boarded Jet Airways Flight Suffered Permanent Hearing Loss.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X