क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल देगा तमिलनाडु को पानी, मुख्यमंत्री पलानिस्वामी ने फैसले का किया स्वागत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी ने शुक्रवार को केरल के सीएम पिनरई विजयन से मुल्लापेरियार बांध में ज्यादा पानी का भंडारण करने के लिए सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया। वहीं तमिलनाडु को पानी की आपूर्ति के लिए केरल के पानी देने वाले फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्य ने एक दिन के लिए केवल दो एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) की पेशकश की है। जिससे हर दिन होने वाले वाटर सप्लाई को मदद मिलेगी।

Palaniswami welcomes Keralas water offer, says daily supply will help Chennai

मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी ने कहा कि मैं केरल के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं, लेकिन 2 एमएलडी पानी पर्याप्त नहीं होगा हम हर रोज 525 एमएलडी पानी (चेन्नई में) की आपूर्ति कर रहे हैं और अगर 2 एमएलडी पानी हर रोज दिया जा सकता है, तो यह लोगों के लिए उपयोगी होगा। सीएम ने कहा कि पोंडी चेम्बरमबक्कम, शोलावरम और रेड हिल्स जलाशय सूख गए हैं और इसके बावजूद लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।

पलानिस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार और ज्‍यादा पानी की सप्‍लाइ के लिए मुल्‍लापेरियार बांध को और ज्‍यादा ऊंचा करने पर काम कर रही है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि केरल सरकार हमें ऐसा नहीं करने दे रही है। मैं केरल सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह इसमें हमारी मदद करे। मैं केरल के मुख्यमंत्री की ओर से पानी ऑफर देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उन्हें जल्द ही पत्र लिखूंगा।

बता दें कि तमिलनाडु इस समय पानी की बुरी किल्लत से गुजर रहा है। इसके कारण आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके कारण कई रेस्त्रां बंद हो गए हैं या फिर उसके बाहर पानी के संरक्षण का बोर्ड लगा दिया गया है। स्कूल और कॉलेजों ने अपना समय घटा दिया है ताकि उनके कैंपस के भीतर अधिक पानी का प्रयोग न हो।

यह भी पढ़ें- बूंद-बूंद पानी को तरस रहे तमिलनाडु की मदद के लिए आगे आया ये राज्य, सीएम ने ठुकराया प्रस्ताव !

Comments
English summary
Palaniswami welcomes Kerala's water offer, says daily supply will help Chennai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X