क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पढ़ाई और मां के इलाज के लिए नाइट में Food Delivery करती है ये पाकिस्तानी लड़की, VIRAL हुई संघर्ष की कहानी

पाकिस्तान के लाहौर की मीराब की कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। वह फास्ट-फूड कंपनी KFC के साथ मिलकर फूड डिलीवरी का काम करती है। मीराब दिन में पढ़ाई और रात में केएफसी के साथ फूड डिलेवरी करती है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 02 जुलाई : आज के समय में सोशल मीडिया कई उन लोगों को फेमस कर देता है, जो एक गुमनाम की जिंदगी जीता है और कठिन परिश्रम करता है। सोशल मीडिया एक रात में लोगों को स्टार बना देता है तो वहीं रात भर में धाराशयी कर देता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो एक फूड डिलीवरी गर्ल के संघर्ष को आमलोगों तक पहुंचा दिया है। सोशल मीडिया पर उसके संघर्ष की कहानी खूब वायरल हो रही है।

यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

पाकिस्तान के लाहौर की मीराब की कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। वह फास्ट-फूड कंपनी KFC के साथ मिलकर फूड डिलीवरी का काम करती है। मीराब दिन में पढ़ाई और रात में केएफसी के साथ फूड डिलेवरी करती है। लाहौर के एक निवासी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर उनकी कहानी साझा की है। जो अब वायरल हो रही है। इसे 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1,500 से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं।

मिलने के लिए हो गईं उत्साहित

मिलने के लिए हो गईं उत्साहित

फ़िज़ा एजाज ने मीराब की कहानी साझा की है। फिजा ने केएफसी से कुछ सामान ऑर्डर किया था, इसके बाद एक लड़की का फोन आता है। वह बताती हैं कि डिलीवरी देने के लिए उनके घर आ रही हैं। इसके बाद फिजा उत्साहित हो गई उससे मिलने के लिए।

10 मिनट तक उससे की बात

10 मिनट तक उससे की बात

एजाज ने कहा कि मैं इतनी उत्साहित हो गई कि मैं उसे लेने के लिए गेट के बाहर खड़ी हो गई और हमने (मेरे दोस्त और मैंने) उससे 10 मिनट तक उसकी एक्टिविटीज, जुनून और बाइक चलाने के एक्सपीरियंस सहित कई चीजों के बारे में बात की।

नाइट शिफ्ट में करती है काम

नाइट शिफ्ट में करती है काम

मीराब फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही है और अपनी फीस को कवर करने के लिए केएफसी राइडर के रूप में अपनी नाइट ड्यूटी करती है। स्नातक होने तक वह डिलेवरी का काम करेगी। इसके बाद वह यह काम नहीं करेगी।

मां के इलाज के लिए करती है डिलेवरी

मां के इलाज के लिए करती है डिलेवरी

फिजा एजाज ने बाद में पोस्ट को एडिट करते हुए कहा कि मीराब की फीस एक फाउंडेशन द्वारा भरी जाती है, लेकिन वह अपने परिवार सपोर्ट करने और अपनी मां के इलाज के लिए काम कर रही है। यूजर्स मीराब के इस जुनून को खूब तारीफ कर रहे हैं।

पाकिस्तान के केएफसी चीफ ने किया कमेंट

पाकिस्तान के केएफसी चीफ ने किया कमेंट

पाकिस्तान के केएफसी चीफ ऑफिसर आसमा यूसुफ ने कमेंट करते हुए कहा कि मीराब हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! वह न केवल एक केएफसी पाकिस्तान डेम राइडर है, बल्कि केएफसी महिला उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के साथ अपनी शिक्षा यात्रा भी जारी रखे हुए है। वास्तव में एक महिला से ज्यादा मजबूत कोई ताकत नहीं है जो उठने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: शानदार है ये न्यूली मैरिड कपल, भाभी जी हाथ में चूड़ा पहन चला रही रेस्टोरेंट, खाने वालों की लग रही लाइन

Comments
English summary
Pakistani girl kfc food delivery in night for studies and mother treatment story of struggle viral on internet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X