क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: बेबस हुए इमरान, Belly Dance करवाकर निवेशकों को रिझाने में जुटा पाकिस्तान

Google Oneindia News

Recommended Video

Belly Dance Pakistan Video : अब ऐसे सुधरेगी पाक की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था किस कदर चौपट हो चुकी है, यह बात अब दुनिया के सामने खुलकर आने लगी है। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि पाकिस्तान का उद्योग जगत, सरकार के इशारे पर निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांस करवा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि ऐसे भड़कीले डांस के जरिए ही वे पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबार पाएंगे। पाकिस्तान की ओर से अभी अजरबैजान में एक इंवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस कराया गया है, जिसमें निवेशकों को पाकिस्तान में पैसे लगाने के लिए आकर्षित करने के मकसद से बेली डांसर्स को मंच पर उतार दिया गया है। इन बेली डांसर्स का विडियो सामने आने के बाद कुछ पाकिस्तानी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में पाकिस्तानी हुक्कमरानों की खूब जग हंसाई हो रही है। कई लोग इसे 'नए पाकिस्तान की राह' कहकर तंज कस रहे हैं।

बेली डांस के भरोसे इमरान

बेली डांस के भरोसे इमरान

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इतनी धाराशायी हो चुकी है कि अब उसे बचाने के लिए वह किसी भी स्तर पर उतरने के लिए तैयार हो गया है। पैसे जुटाने के लिए वह कुछ भी करने को राजी हो चुका है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पेशावर की ओर से अजरबैजान की राजधानी बाकू में एक इंवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है, जिसमें बेली डांसर्स को निवेशकों का दिल खुश करने के लिए विशेष तौर पर लगाया गया था। पाकिस्तान के उद्योग जगत को लग रहा है कि अगर इस तरह के हथकंडे नहीं अपनाएंगे तो पाकिस्तान की अस्थिरता के मद्देनजर कोई भी विदेशी निवेशक वहां पैसे लगाने के लिए तैयार नहीं होगा।

आईएमएफ ने हाल में ही में दी है मदद

आईएमएफ ने हाल में ही में दी है मदद

गौरतलब है कि जुलाई महीने में ही आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज की बोझ से उबारने और उसकी पेमेंट क्राइसिस को पटरी पर लाने के लिए तीन साल के लिए 6 अरब डॉलर की लोन पैकेज को मंजूरी दी थी। इसमें पाकिस्तान को लोन देने के साथ ही खर्च कम करने के लिए कठोर कदम उठाने को भी कहा गया था। गौरतलब है कि आईएमएफ पिछले दशकों में पाकिस्तान को 20 से ज्यादा बार बेलआउट पैकेज मुहैया करा चुका है। लेकिन, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जगत से पैसे लेकर उसे आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल करता आया है।

बेली डांसर्स की थिरकन पर झूमेगा पाकिस्तान !

बाकू में यह इंवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस 4 से 8 सितंबर के बीच आयोजित किया गया है। इस कॉन्फ्रेंस को विशेष तौर पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में निवेश के मौके की तर्ज पर पेश करने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि यह पाकिस्तान का बेहद ही दुर्गम इलाकों में से एक है और यह आतंकी संगठनों का बहुत बड़ा पनाहगार भी माना जाता है। जाहिर है कि ऐसे इलाके के लिए विदेशी निवेशकों को पटाना हथेली पर बाल उगाने से कम नहीं है। इसलिए शायद पाकिस्तानी व्यापार जगत को हुक्कमरानों ने बेली डांसर्स का इस्तेमाल करने की सलाह देकर भेजा था। अब देखने वाली बात है कि पाकिस्तान को इन बेली डांसर्स से क्या मदद मिल पाता है।

पाकिस्तान का यूं उड़ रहा है मजाक

इस घटना के सामने आने के बाद से ट्विटर पर पाकिस्तान की जमकर खिंचाई शुरू हो गई है। एक यूजर ने चंद्रयान-2 का मजाक उड़ाने के लिए पाकिस्तान को बेली डांस का आईना दिखाया है।

इस्लामिक गणतंत्र को बचाने के लिए बेली डांस!

एक यूजर ने लिखा है कि इस्लामिक गणतंत्र की ये नौबत आ गई कि उसे निवेशकों को बुलाने के लिए कैबरे और बेली का सहारा लेना पड़ गया है.....एक यूजर ने तंज किया है कि भारत को मून मिशन में रूकावटों का सामना करना पड़ा है, जबकि पाकिस्तान बेली डांस मिशन में पूरी तरह कामयाब हो गया है।

....तो कुछ हटकर सोच रहा है पाकिस्तान!

एक यूजर ने बेली डांस को पाकिस्तान की ओर से चीन में गदहों के निर्यात से भी जोड़ा है। इसने लिखा है कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वह पूरी तरह से अलग हटकर सोच रहा है।

<strong>इसे भी पढ़ें- J&K: पाकिस्तान ने राजौरी में की भारी गोलीबारी, कई घरों की भारी नुकसान</strong>इसे भी पढ़ें- J&K: पाकिस्तान ने राजौरी में की भारी गोलीबारी, कई घरों की भारी नुकसान

Comments
English summary
Pakistan engages investors by making Belly Dance to revive ailing economy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X