क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Owaisi Train Stone मामले में रेलवे का बयान, पथराव नहीं हुआ, ट्रैक पर इंजीनियरिंग के कारण गिट्टी टकराई

Owaisi Train Stone मामले में पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को कहा कि यह पथराव का मामला नहीं है। Owaisi Train Stone aimim vs bjp gujarat assembly elections

Google Oneindia News

Owaisi Train Stone मामले में पश्चिम रेलवे ने बयान जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रेन की कांच की खिड़की से कुछ "गिट्टी" (Grit) टकराई। बता दें कि गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस की एक खिड़की पर पथराव की घटना का आरोप लगा। इस ट्रेन में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी सवार थे। सोमवार को AIMIM ने इस घटना को "पत्थरबाजी" करार दिया था। अब रेलवे ने पथराव का खंडन कर इसे निर्माण कार्य के दौरान गिट्टी टकराने का मामला करार दिया है।

Owaisi Train Stone

क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें सामने आई

बता दें कि एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के अनुसार, ओवैसी और AIMIM की गुजरात इकाई के अध्यक्ष साबिर काबलीवाला और एआईएमआईएम के अन्य नेता अहमदाबाद से सूरत की यात्रा कर रहे थे। घटना के समय ट्रेन की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें सामने आई थीं। टूटी खिड़की के शीशे की तस्वीरें साझा करते हुए, एआईएमआईएन नेता ने हिंदी में ट्वीट किर लिखा, आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी सर, साबिर काबलीवाला साहब और एआईएमआईएम की राष्ट्रीय टीम के साथ अहमदाबाद से सूरत के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर कांच तोड़ दिया !

Recommended Video

Gujarat Election 2022: Vande Bharat Express में बैठे Asaduddin Owaisi पर पथराव | वनइंडिया हिंदी*News
Owaisi Train Stone

रेलवे ने AIMIM का दावा ठुकराया

मामला तूल पकड़ने पर पश्चिम रेलवे के पुलिस अधीक्षक, राजेश परमार ने मंगलवार को कहा कि जिस ट्रेन से ओवैसी व अन्य लोग सफर कर रहे थे, उस पर पथराव नहीं हुआ है। कांच की खिड़कियों को नुकसान पर उन्होंने कहा कि यह पथराव का मामला नहीं है और भरूच जिले के अंकलेश्वर के पास ट्रैक पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रेन की कांच की खिड़की से कुछ "गिट्टी" टकराई। अधिकारी ने कहा, "यह पथराव का मामला नहीं था।" ओवैसी खिड़की से दूर बैठे थे। उन्होंने कहा कि टूटी खिड़की को बदल दिया गया है और पुलिस उपाधीक्षक (Dy.SP) स्तर का एक अधिकारी घटना की जांच कर रहा है।

गिट्टी जैसी चीज टकराई

सांसद के सफर के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में परमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के छह जवान और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के तीन जवान उस कोच के चारों दरवाजों पर मौजूद थे, जिसमें ओवैसी यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा, ट्रेन धीमी गति से चल रही थी क्योंकि वहां इंजीनियरिंग का काम चल रहा है। इसी बीच गिट्टी जैसी किसी चीज के टकराते ही खिड़की में दरार आ गई, लेकिन यह पथराव का मामला नहीं है।

रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने क्या कहा ?

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने कहा कि कुछ ग्रिट उड़े और खिड़की के शीशे से टकराए। अब खिड़की बदल दी गई है। उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। इससे पहले, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने भी खिड़की के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एक पत्थर ट्रेन की खिड़की पर लगा, लेकिन "कांच के अंदरूनी हिस्से पर कोई नुकसान नहीं हुआ।"

Owaisi Train Stone

कांच के अंदरुनी हिस्से पर नुकसान नहीं

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, 7 नवंबर 2022 को मुंबई के रास्ते में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई। घटना अंकलेश्वर और भरूच सेक्शन के बीच हुई। ई -2 कोच की बाहरी कांच की खिड़की को मामूली क्षति हुई है। कांच के अंदरूनी हिस्से को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

एआईएमआईएम का बीजेपी पर हमला

घटना के बाद सोमवार रात सूरत में हुई AIMIM रैली में पठान ने दावा किया कि एक के बाद एक दो पत्थर फेंके गए। उन्होंने कहा कि पत्थर इतने भारी थे कि ओवैसी अपनी टीम के सदस्यों के साथ जहां बैठे थे उस कांच की खिड़की का शीशा टूट गया।

ओवैसी की खिड़की पर पत्थर लगा

एआईएमआईएम नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, (प्रधानमंत्री) मोदीजी, क्या हो रहा है? कभी-कभी वंदे भारत द्वारा जानवरों को कुचल दिया जाता है। जब हम सूरत से 22-25 किमी दूर थे, तो मैं ट्रेन में लगे डिस्प्ले के आधार पर यह कह सकता हूं, कि एक पत्थर मारा ?? ओवैसी जहां बैठे थे उस ट्रेन की खिड़की पर पत्थर लगा और खिड़की के शीशे टूट गए।

चुनाव से पहले भाजपा vs AIMIM

उन्होंने कहा कि तस्वीरों के रूप में घटना के सबूत उनके पास हैं। यह एक भारी पत्थर था जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। वारिस पठान ने कहा, कुछ भी करो, पत्थर फेंको, आग लगाओ, लेकिन हक की आवाज नहीं रुकेगी। पठान ने अपने ट्विटर हैंडल पर टूटी कांच की खिड़की और ओवैसी और ट्रेन में बैठे एआईएमआईएम के अन्य सदस्यों की तस्वीरें भी साझा कीं। उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पार्टियां अगले महीने गुजरात चुनाव के लिए जोरदार प्रचार कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, AIMIM नेताओं के साथ यात्रा कर रहे थे ओवैसीये भी पढ़ें- सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, AIMIM नेताओं के साथ यात्रा कर रहे थे ओवैसी

Comments
English summary
Indian Railways statement after Stone Hits Vande Bharat Exp with Owaisi Onboard. AIMIM Alleges Attack, Railways Says It was Construction Work.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X