क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी बारिश से मुंबई बेहाल, देश के 6 राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका, Orange अलर्ट जारी

Google Oneindia News

मुंबई। शुक्रवार को हुई बारिश ने मुंबई को एक बार फिर से बेहाल कर दिया है, बारिश की वजह से जगह-जगह जाम लग गया है तो वहीं कई जगहों पर पानी भी भर गया है, बोरिवली, नरिमन प्वाइंट, अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली इलाकों में भी पानी भर गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये दौर अगले तीन दिनों तक यूं ही जारी रह सकता है, इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने देश के आधा दर्जन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

देश के 6 राज्यों में Orange अलर्ट जारी

नारंगी रंग की चेतावनी का मतलब होता है कि इन जगहों पर सतर्कता बरतने की जरूरत है, इन राज्यों में मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में अगले महीने 2 तारीख तक भारी से भारी बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।

यह पढ़ें: भारी बारिश से बेहाल मुंबई, सड़कों पर लगा लंबा जाम, सैकड़ों गाड़ियां फंसी, IMD ने जारी किया अलर्टयह पढ़ें: भारी बारिश से बेहाल मुंबई, सड़कों पर लगा लंबा जाम, सैकड़ों गाड़ियां फंसी, IMD ने जारी किया अलर्ट

मॉनसून की स्पीड फिर से धीमे हो गई है...

मॉनसून की स्पीड फिर से धीमे हो गई है...

हालांकि मॉनसून की स्पीड फिर से धीमे हो गई है जिसके कारण दिल्ली वालों का इंतजार और लंबा हो सकता है, स्काईमेट के मुताबिक मॉनसून से पहले दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश काफी होती है लेकिन इस साल जून खत्म होने वाला है लेकिन यहां अब तो जो बारिश हुई है वो संतोषजनक नहीं है, आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में सामान्यतः 27 जून तक 47.2 प्रतिशत बारिश होती है लेकिन इस साल महज़ 6.3 प्रतिशत बारिश हुई है, जो सामान्य से 87 प्रतिशत कम है।

मेघालय और असम में भी भारी बारिश के संकेत

मेघालय और असम में भी भारी बारिश के संकेत

अगले कुछ घंटों में महाराष्‍ट्र के कई इलाकों के साथ मेघालय और असम में भी भारी बारिश के संकेत हैं। स्‍काइमेट वेदर ने अगले 24 घंटों में अलीबाग, कोल्‍हापुर, मुंबई, मुंबई सबअर्बन, नागपुर, पालघर, पुणे, रायगढ़, रत्‍नागिरी, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग और ठाणे में मामूली से भारी बारिश होगी। साथ ही यहां बिजली चमकने और गरज के भी आसार बताए गए हैं।

यह पढ़ें: बिना हेलमेट साइकिल चलाने पर सलमान खान हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा-मुंबई पुलिस एक्शन लो यह पढ़ें: बिना हेलमेट साइकिल चलाने पर सलमान खान हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा-मुंबई पुलिस एक्शन लो

Comments
English summary
IMD Issues Heavy Rainfall Warning In Odisha,MP, UP, Maharashtra, Chhattisgarh,Jharkhand and Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X