क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ABP का फाइनल सर्वे: राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में किसकी सरकार?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले एबीपी न्यूज ने यहां सर्वे कर जनता का मूड जाना है। तीनों की ही राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। अक्टूबर के आखिर हफ्ते में किए गए सर्वे में तीन राज्यों की 137 विधानसभा सीटों पर 14 हजार लोगों की राय ली गई है।

https://hindi.oneindia.com/news/india/madhya-pradesh-former-minister-bjp-leader-sartaj-singh-joins-congress-480183.html

सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, जबकि अन्य को 19% वोट मिलने का अनुमान है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी को 111 से 121 सीटें, कांग्रेस को 100-110 सीटें और अन्य को 6-12 सीटें मिल सकती हैं। राज्य में औसत सीटें का अनुमान- बीजेपी को 116, कांग्रेस को 105 और अन्य को 9 सीटें।

<strong>इंडिया टीवी-सीएनएक्स पोल: मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 122 सीटें, कांग्रेस को 95</strong>इंडिया टीवी-सीएनएक्स पोल: मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 122 सीटें, कांग्रेस को 95

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। ओपीनियन पोल के मुताबिक, पार्टी को 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। भाजपा को 41 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। राजस्थान में अन्य पार्टियों को 14% प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। एबीपी न्यूज लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की वापसी हो सकती है। बीजेपी इस दफा राजस्थान में 200 सीटों में से 79-89 सीटें ही मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस 104-116 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर सकती है।

छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां चौथी बार फिर भाजपा बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। ओपिनियन पोल कहता है, राज्य में बीजेपी को 43 प्रतिशत, कांग्रेस को 36 फीसदी वोट और अजीत जोगी गठबंधन को 15% वोट मिलने का अनुमान है। राज्य में कुल 90 सीटों में से भाजपा को 52-60 सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस को 17-33 सीटें मिल सकती हैं। अजित जोगी गठबंधन को 2-6 सीटें ही मिलेंगी।

तीनों राज्यों में इस समय भाजपा की सरकार है। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत के साथ सत्ता पर अपना कब्जा किया था और कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें और कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं। वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 2013 के चुनाव में बीजेपी 49 और कांग्रेस ने 39 सीट पर जीत दर्ज की थी।

इस महीने की 12 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में, मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में और राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण वोट डाले जाएंगे। सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

<strong>मध्य प्रदेश: पूर्व मंत्री सरताज सिंह कांग्रेस में शामिल, होशंगाबाद से मिला टिकट </strong>मध्य प्रदेश: पूर्व मंत्री सरताज सिंह कांग्रेस में शामिल, होशंगाबाद से मिला टिकट

Comments
English summary
opinion poll survey on rajasthan madhya pradesh chhattisgarh assembly elections 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X