दिल्ली: कोरोना संकट को लेकर AIIMS की OPD, जनरल-प्राइवेट वार्ड बंद, इमरजेंसी मरीजों को मिलेगा बेड
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी दिल्ली स्थित एम्स ने अपने सभी सेंटरों पर ओपीडी बंद कर दी है। बीते 1 सितंबर की तारीख से ये सर्कुल जारी किया गया है। सर्कुलर पर एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ डीके शर्मा के हस्ताक्षर से जारी इस सर्कुलर में बताया गया है कि इस दौरान इमरजेंसी व क्रिटिकल केस के मरीजों की भर्ती व इलाज जारी रहेगा।

डीके शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल-प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ते जा रहा है। संक्रमण पर रोक के लिए लगातार सरकार कवायद कर रही है। कोरोना मरीजों के लिए इलाज में दिल्ली एम्स की भूमिका काफी अहम है। ऐसे में बताया जा रहा है कि कोरोना मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण ही एम्स की ओपीडी 2 सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।