क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटे को टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेडी सांसद ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Google Oneindia News

भवनेश्वर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जैसे-जैस वोटिंग के दिन नजदीक आर रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के दल बदलने और इस्तीफा देने का दौर भी जारी है। इसी क्रम में शनिवार को ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) के एक मौजूदा सांसद अर्जुन चरण सेठी ने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे से अवगत कराया है।

Odisha: BJD MP Arjun Charan Sethi resigned from party after his son Abhimanyu Sethi wasnt given a ticket

सेठी ने पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि बीते कुछ महीनों में मैं आपसे कई बार मिला और मुझे आश्वासन दिया गया कि मेरी बढ़ती उम्र के कारण भद्रक सीट से मेरे बेटे को मैदान में उतारा जाएगा, लेकिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची से नाम हटा दिया गया। सेठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वो भुवनेश्वर उनके आवास पर भी गए थे लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया। सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि बीजद और आपने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है।

थाम सकते हैं बीजेपी का दामन
बीजद के इस्तीफे के बाद अब सेठी अपने बेटे के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ लेकिन बताया जा रहा है कि वो जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि ओडिशा में बीजद के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। इनमें कई नेता तो सीएम नवीन पटनायक के काफी करीब भी रहे हैं। इसमें सांसद जयंत पांडा का नाम भी शामिल है। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा 21 सीटें हैं। 2014 के लोकसभ चुनाव में बीजेपी यहां केवल एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। लेकिन इस बार बीजद के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं ऐसे में इस बार यहां कांटे की लड़ाई देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: अमित शाह की रैली में आई महिला बोली- वोट तो हमारा कांग्रेस को ही जाएगा

English summary
Odisha: BJD MP Arjun Charan Sethi resigned from party after his son Abhimanyu Sethi wasn't given a ticket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X