ओडिशा: मतदान से ठीक एक दिन पहले BJD को झटका, विधायक प्रदीप महारथी गिरफ्तार
पुरी। बीजू जनता दल के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री प्रदीप महारथी को पिपिल थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट पर हुए हमला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ओडिशा पुलिस ने बीजेडी प्रत्याशी प्रदीप महारथी को गिरफ्तार किया है। इस घटना से जहां एक ओर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

वहीं, दूसरी ओर मतदान से ठीक एक दिन पहले पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, बीजेडी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।आपको बता दें कि विवार देर रात को महारथी के फार्म हाउस पर छापा मारने पहुंची स्क्वार्ड टीम पर महारथी एवं उनके समर्थकों ने मिलकर मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला किया था जिसमें मजिस्ट्रेट समेत सात लोग घायल हो गए थे।
इस मामले की छानबीन करने के बाद आज उन्हें पिपिली थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, थाना से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। महारथी के ऊपर 307, 353, 323, 341, 342, 148, 149 एवं दफा 171, 186 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है। केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदीप महारथी की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि प्रदीप महारथी गुंडा है। उन्होंने आज सारी हदें पार करते हुए फ्लाइंग स्क्वाड टीम पर भी हमला किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो प्रदेश में गुंडा निरोध कानून लाया जाएगा और सभी गुंडों को जेल की सलाखों के पीछे किया जाएगा।
BJD in letter to Chief Electoral Officer, Bhubaneswar: It's unfortunate that a State Min is arrested for 'obstructing flying squad on election duty from discharging their duties', while Union Min Dharmendra Pradhan is allowed to go scot-free&no action is taken against him.#Odisha pic.twitter.com/TSJ60e4srz
— ANI (@ANI) April 22, 2019