क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेड़ पर पीएम मोदी का चित्र उकेर कर, ओडिशा के कलाकार ने उनसे की ये अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली-ओडिशा के एक कलाकार ने घने जंगलों के बीच एक पेड़ पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के चित्र उकेरे हैं। कलाकार समरेंद्र बेहरा ने पीएम मोदी की पेड़ों पर ये चित्र खास मकसद से बनाए हैं, ताकि वह पेड़ों की अवैध कटाई की ओर उनका ध्यान खींच सकें और पीएम मोदी ने देश के कल्याण के लिए जो कदम उठाए हैं उसके लिए उनको शुक्रिया कह सकें। बेहरा ने पीएम मोदी के पेड़ों पर ये चित्र मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल नेशनल पार्क के पेड़ पर बनाए हैं। उन्होंने इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी से यह गुजारिश की है कि वह जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई को संज्ञान में लें। बेहरा ने देश में स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाए गए कदमों के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।

पेड़ों की अवैध कटाई रोकने की अपील

पेड़ों की अवैध कटाई रोकने की अपील

मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में पेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाने वाले कलाकार समरेंद्र बेहरा चाहते हैं कि जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगे। उन्होंने कहा है, 'इस चित्र के माध्यम से मैं मोदी जी से एक निवेदन करना चाहता हूं कि इस जंगल में होने वाले पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान दें। मैं ओडिशा के मयूरभंज जिले का एक छोटा सा कलाकार हूं। मैं जानता हूं कि मैं माननीय प्रधानमंत्री से निजी तौर पर नहीं मिल सकता हूं।' बेहरा ने कहा कि स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए उठाए गए कदमों के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि 'यही कारण है कि उन्हें धन्यवाद देने के लिए जंगल के भीतर एक पेड़ पर मैंने उनका एक चित्र बनाया है और साथ ही साथ सबको यह संदेश देने की कोशिश कर रहा हूं कि अपने पर्यावरण को बचाएं।'

Recommended Video

Odisha: Artist ने पेड़ पर PM Modi का Portrait बनाया और की ये खास अपील । वनइंडिया हिंदी
'पर्यावरण के कलाकार' के नाम से लोकप्रिय

'पर्यावरण के कलाकार' के नाम से लोकप्रिय

मयूरभंज के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में पेड़ पर पीएम मोदी के चित्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी जंगल के अंदर बेहरा ने कई चित्र उकेरे हैं और पेड़ों पर कई सारी पेंटिंग भी बनाए हैं। अपनी कलाकारी के माध्यम से उन्होंने हमेशा सबको यह संदेश देने की कोशिश की है कि पर्यावारण को सुरक्षित रखें। यही वजह है कि समरेंद्र पूरे प्रदेश में 'पर्यावरण के कलाकार' के नाम से लोकप्रिय हैं। बता दें कि जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई से ओडिशा के जंगलों की सुंदरता खत्म होती जा रही है और पर्यावरण को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। वहां स्थानीय स्तर पर लोगों में लकड़ी माफिया के खिलाफ काफी गुस्सा है। अवैध कटाई इतनी हुई है कि जंगली जानवरों का बसेरा भी उजड़ने लगा है, जिसकी भरपाई चुनौतियों से भरी है।

एक कलाकार बना चुके हैं छोटी मूर्ति

एक कलाकार बना चुके हैं छोटी मूर्ति

इससे पहले सितंबर में सचिन संघे नाम के एक लघु कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन पर उनकी मां के साथ एक छोटी सी मूर्ति बनाई थी। तब उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावना का इजहार करते हुए लिखा था, 'अपनी भावना का इजहार करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। लेकिन, मुझे उम्मीद है कि इस अति सूक्ष्म काम फिर से यह संदेश जाएगा कि उनके लिए मेरे पास कितना सम्मान है। अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं! 70वें जन्मदिन की बधाई मोदी जी। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें जिससे देश का झंडा थामे रहें।'

इसे भी पढ़ें- भारत ने जिस तरह स्थितियों को संभाला उसने पूरी दुनिया को चकित कर दिया: पीएम मोदीइसे भी पढ़ें- भारत ने जिस तरह स्थितियों को संभाला उसने पूरी दुनिया को चकित कर दिया: पीएम मोदी

Comments
English summary
Odisha artist carves PM Modi's portrait on tree,appealed to pay attention to illegal felling of trees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X