क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, धारा 370 को हटाने की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद आर्टिकल 370 हटाने को लेकर बहस तेज होती दिखाई दे रही है। लेकिन बीजेपी के सहयोगी दल जदयू के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि वे आर्टिकल 370 को हटाने के पक्षधर नहीं हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकी गतिविधियां रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा 370 को हटाने की जरूरत नहीं है।

धारा 370 हटाने की राय के पक्ष में नहीं- नीतीश कुमार

धारा 370 हटाने की राय के पक्ष में नहीं- नीतीश कुमार

जम्मू-कश्मीर को विशिष्ट अधिकार देने वाली धारा 370 को हटाने की मांग पुलवामा हमले के बाद और जोर पकड़ती दिखाई दे रही है। बीजेपी के कई नेताओं ने धारा 370 को हटाने को लेकर बयान दिया था। वहीं, नीतीश कुमार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए लेकिन वे धारा 370 हटाने की राय के पक्षधर नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: कश्मीरी छात्रों पर हमले का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और 10 राज्यों को भेजा नोटिस ये भी पढ़ें: कश्मीरी छात्रों पर हमले का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और 10 राज्यों को भेजा नोटिस

'मैं नहीं समझता कि आर्टिकल 370 को हटाने की बात कभी हो सकती है'

'मैं नहीं समझता कि आर्टिकल 370 को हटाने की बात कभी हो सकती है'

उन्होंने कहा, मैं नहीं समझता कि आर्टिकल 370 को हटाने की बात कभी हो सकती है, हमलोग इसके पक्ष में नहीं हैं और ना ही हम इसका समर्थन करते हैं।' नीतीश कुमार ने पुलवामा हमले के बाद अलगाववादियों की सुरक्षा वापस लिए जाने पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो भी कर रही है वो अच्छा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरे देशभर में गुस्सा है। नीतीश कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पुलवामा हमले के बाद धारा 370 हटाने की मांग तेज

पुलवामा हमले के बाद धारा 370 हटाने की मांग तेज

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद देशभर से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आवाजें उठने लगी हैं जबकि कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किए जाने की मांग भी जोर पकड़ती दिखाई दे रही है।

English summary
nitish kumar says, can not even think of scrapping article 370
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X