क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वैक्सीन की कमी के सवाल पर बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण- भरोसा रखिए, सबको टीका लगेगा

कोरोना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 जुलाई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों को कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी और सभी को टीका लगेगा। जनसंख्या के हिसाब से राज्यों को वैक्सीन आवंटित की जा रही है और सभी राज्यों का पूरा ध्यान केंद्र रख रहा है। गुरुवार को बेंगलुरू में ओडिशा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की ओर से वैक्सीन की किल्लत बताए जाने को लेकर हुए सवाल पर निर्मला सीतारमण ने ये जवाब दिया है।

 निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रत्येक राज्य को जनसंख्या के के अनुसार वैक्सीन दी जाती है। केंद्र राज्यों को पहले से ही टीकों की काफी आपूर्ति एडवांस में कर रहा है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि देश के सभी नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। सभी राज्यों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

कई राज्य कर रहे वैक्सीन की कमी का सामना

ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है। ओडिशा सरकार ने हाल ही में कोविशील्ड खुराक की कमी का हवाला देते 16 जिलों में टीकाकरण अभियान रोक दिया था। असम सरकार ने गुरुवार को ही कहा है राज्य में पिछले 10 दिनों में केवल 16.63 लाख लोगों को ही टीका लगा है, क्योंकि वैक्सीन की भारी कमी है। मुंबई में गुरुवार को राज्य सरकार या बीएमसी के किसी भी सेंटर पर टीका नहीं लगा। वैक्सीन ना होने की वजह से सभी सेंटर बंद रहे। कई दूसरे शहरों से भी इस तरह की रिपोर्ट है। हालांकि सीतारमण ने विश्वास दिलाया कि वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

रिचलिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को मिला 27वां नंबर, एक पोस्ट की कमाई जान उड़ जाएंगे होशरिचलिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को मिला 27वां नंबर, एक पोस्ट की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

देश में जनवरी में कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया था। शुरू में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, अगले चरण में बुजुर्गों को वैक्सीन दी गई और अब 18 साल से ज्यादा के सभी नागरिकों को देश में टीका लगाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार तक देश में कुल 33,96,28,356 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Comments
English summary
Nirmal Sitharaman on coronavirus vaccine shortage Every state gets allocation as per density of the population
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X