क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"नीरव मोदी ज़मानत याचिका ख़ारिज होने के दौरान लगातार कुछ लिख रहे थे"

नीरव मोदी को लंदन के होल्बोर्न इलाक़े से 19 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया. उस समय अदालत ने नीरव मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नीरव मोदी
BBC
नीरव मोदी

भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है.

नीरव मोदी को लंदन के होल्बोर्न इलाक़े से 19 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया. उस समय अदालत ने नीरव मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था.

48 साल के नीरव मोदी ने शुक्रवार (29 मार्च) को अदालत से ज़मानत की अपील की थी लेकिन अदालत ने उनकी अपील को ख़ारिज करते हुए उन्हें दोबारा हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

नीरव मोदी की जमानत याचिका ख़ारिज होने के वक्त कोर्ट में मौजूद बीबीसी संवाददाता गगन सभरवाल ने बताया, "मैं पहली बार नीरव मोदी से मिल रहा था, अब तक मेरे जेहन में उनकी बहुत अलग तस्वीर थी. जिस नीरव मोदी को मैंने अख़बारों में और टीवी पर देखा था, उनकी छवि महंगे कपड़े पहने एक स्मार्ट आदमी की थी, जिसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी."

वो कहते हैं, "लेकिन जिस नीरव मोदी को मैंने आज कोर्ट में देखा है वो बिल्कुल इसके उलट दिख रहे थे. नीरव तुड़े मुड़े सफ़ेद शर्ट पहने थे. वो निराश और अशांत दिख रहे थे और उन्होंने अपनी दाढ़ी भी नहीं बना रखी थी. व्याकुल नीरव के चेहरे पर उदासी छायी हुई थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान वो नोट बना रहे थे. मैंने पहले कभी किसी अभियुक्त को ऐसा करते नहीं देखा, यहां तक कि विजय माल्या को भी नहीं. ये तो आमतौर पर अभियुक्त के वकील, कोर्ट के कर्मचारी और मेरे जैसे पत्रकार ही नोट लिखा करते हैं. लेकिन नीरव अलग हैं. मुझे लगता है कि इसके पीछे उनकी मंशा कोर्ट में आगे की सुनवाई को लेकर अपनी तैयारी पुख्ता करने की होगी."

जब चीफ़ मैजिस्ट्रेट एमा आर्बथनॉट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया, तो वो परेशान दिखे और चौंके भी क्योंकि उन्होंने अपनी जमानत राशि के रूप में एक मिलियन पाउंड तक देने की पेशकश की थी. लेकिन मामले की गंभीरता और उन पर लगे आरोपों (सबूतों को नष्ट करना, झूठे बयान के बदले किसी को 22 हज़ार पाउंड की पेशकश करना, गवाहों के साथ दखल देना इत्यादि) के कारण जज ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी. ये वो ही महिला जज हैं जिन्होंने विजय माल्या के प्रत्यर्पण का फ़ैसला दिया था."

नीरव मोदी के वकील ने क्या कहा?

नीरव मोदी के वकील क्लेयर मोंटगोमरी ने कहा कि नीरव मोदी जनवरी 2018 से ब्रिटेन में रह रहे हैं. अगस्त 2018 से उन्हें प्रत्यर्पित किए जाने की बात चल रही है. उनके पास छुपने की कोई जगह नहीं है. वो ब्रिटेन में आज़ादी से रह रहे हैं और कभी छुपने की कोशिश नहीं की.

अदालत से ज़मानत की अपील करते हुए नीरव मोदी के वकील ने कहा, ''बचाव पक्ष का सुझाव है कि नीरव मोदी को ज़मानत देकर घर में नज़रबंद कर दिया जाए और उनकी एलेक्ट्रोनिक मॉनिटरिंग भी की जा सकती जो कि पहले से ज़्यादा सख़्त है और इस दौरान वो स्थानीय पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट कर सकते हैं. आप उन्हें ख़ास तरह का फ़ोन दे सकते हैं कि जिनसे अधिकारी हमेशा उनसे संपर्क में रह सकते हैं.''

नीरव मोदी
Getty Images
नीरव मोदी

नीरव मोदी को भारत लाने का प्रयास कर रही भारतीय एजेंसियों की पैरवी करते हुए टोबी कॉडमैन ने दलील दी कि नीरव मोदी भारतीय जाँच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और इस बात की आशंका है कि वो ब्रिटेन से फ़रार हो सकते हैं. वकील कॉडमैन ने कहा कि बेल देने पर नीरव सबूतों को नष्ट कर सकते हैं और गवाह पर दबाव डाल सकते हैं. अगर नीरव मोदी को ज़मानत मिलती है तो हमलोग इसके ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. नीरव को हिरासत में रखने के लिए हमलोग हर संभव कोशिश करेंगे.

लेकिन अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद नीरव मोदी की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी.

नीरव मोदी भारत के पंजाब नेशनल बैंक के क़रीब 14 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड में मुख्य अभियुक्त हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Nirav Modi was constantly writing something during the dismissal of bail application
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X