क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NIA की जांच में खुलासा, मुस्लिम संगठन धर्म परिवर्तन के लिए करता था सम्मोहन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में कथित लव जिहाद के मामले में एनआईए का कहना है कि इस मामले में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने संभवत: सम्मोहन का इस्तेमाल किया था। एनआईए की जांच के अनुसार पीएफआई लोगों को इस बात का यकीन दिलाता था कि दूसरे धर्म के लोग निचले स्तर के हैं, इसके लिए यह संस्था सम्मोहन का इस्तेमाल करती थी। पीएफआई यह काम अपने सत्यासारिणी द्वारा करता था।

11 में से 9 मामलों में संस्था का रोल

11 में से 9 मामलों में संस्था का रोल

वहीं एनआईए के दावे पर सत्यसारिणी का कहना है कि वह इस्लाम के ज्ञान का प्रसार करने का काम करता है। एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि सत्यसारिणी के उपदेशक लोगों के अवचेतन मन को निशाना साधते थे और लोगों को यह यकीन दिलाने की कोशिश करते थे कि जो लोग इस्लाम धर्म को नहीं मानते हैं वह जहन्नुम जैसी यातनाओं का सामना करते हैं। एनआईए ने कथित लव जिहाद के इस तरह के कुल 11 मामलों की जांच की है, इनमे से 9 मामलों में सत्यसारिणी की भूमिका शामिल है। सत्यसारिणी को मरकज हिजाया दावा इंस्टीट्यूट के नाम से भी जाना जाता है।

सभी मामलों में एक जैसा पैटर्न

सभी मामलों में एक जैसा पैटर्न

सूत्रों के मुताबिक सत्यसारिणी इस्लामी अध्ययन केंद्र में इन तमाम लोगों को दो महीने के कोर्स के लिए भेजा गया था। जांच में यह भी बात सामने आई है कि पीएफआईए के कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली में एक जैसा पैटर्न दिखता है, जिसमे वह लोगों को लालच देकर, उन्हे कैद करके, जोर जबरदस्ती करके इस्लाम धर्म में परिवर्तित कराते थए। इसमे एक मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार का एक वीडियो दिखाया जाता था, जिसकी मदद से लोगों का ब्रेन वाश किया जाता था।

संस्था ने आरोपों को खारिज किया

संस्था ने आरोपों को खारिज किया

एनआईए के तमाम आरोपों को पीएफआई के पीआर डायरेक्टर मोहम्मद शमून ने कहा कि एनआईए जानबूझकर ऐसा कर रही है, वह शांतिप्रिय और कानून का पालन करने वाली संस्था की छवि को धूमिल कर रही है। यह संस्था देश के कमजोर तबके के लोगों के सामाजिक न्याय और उनके उत्थान के लिए काम करती है। आपको बता दें कि एनआईए जिन मामलों की जांच कर रही है उसमे महिलाओं के अलावा पुरुषों के मामले भी शामिल हैं। इसमे हादिया का भी मामला शामिल है। आपको बता दें कि इन तमाम मामलों की जांच एनआईए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कर रही है।

13 गिरफ्तार

13 गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार कुछ 6 ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमे महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया गया है, जबकि 4 पुरुषों का भी धर्म परिवर्तन कराया गया है। ऐसे तीन मामले भी सामने आए हैं जिसमे धर्म परिवर्तन की नाकाम कोशिश की गई है। इन सभी मामलों में पीएफआई, एसडीपीआई का कनेक्शन सामने आया है। तीन मामलों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ये सभी लोग कथित रूप से पीएफआई से जुड़े लोग हैं।

Comments
English summary
NIA probe reveals Muslim organization used used hypnosis for alleged love jihad. Out of 11 cases 9 cases are related with it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X