क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मक्का मस्जिद ब्लास्ट में फैसला सुनाने वाले जज रविंद्र रेड्डी का इस्तीफा हुआ खारिज तो अब दी VRS की अर्जी

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

हैदराबाद। हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद मामले में फैसला सुनाने वाले जज रविंद्र रेड्डी ने अब स्वतः सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है। बता दें कि फैसला सुनाने के कुछ देर बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आंध्र और तेलंगाना हाईकोर्ट ने उनका इस्तीफा खारिज करते हुए कहा था कि वो काम पर लौट जाएं। डेक्कन क्रॉनिकल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में कथित तौर पर शामिल होने के आरोपों में उच्च न्यायालय के विजिलेंस विंग की जांच के चलते उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया था। करीब 11 साल बाद इस मामले में फैसला सुनाया गया जिसमें स्वामी असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था। सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि रेड्डी ने निजी वजहों से अपना इस्तीफा दिया था।

जज रविंद्र का इस्तीफा हुआ खारिज तो अब दे दिया VRS की अर्जी

हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में नामापल्ली कोर्ट ने सबूतों के अभाव में असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी रह चुके आरवीएस. मणि ने कहा 'मैं इसी फैसले की उम्मीद कर रहा था। सभी सबूत एक तरह से गढ़े गए थे। नहीं तो इस मामले में हिंदू आतंकवाद का कोई एंगल था ही नहीं।'

वहीं इस मामले में एनआईए का कहना है कि कोर्ट के ऑर्डर का अध्ययन करने के बाद आगे के एक्शन को लेकर फैसला किया जाएगा। मक्का मस्जिद बम धमाका मामले की शुरुआती जांच हैदराबाद पुलिस ने की थी। इसके बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई ने शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद केस में आरोप पत्र दाखिल किया।

इसके बाद वर्ष 2011 में यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास ट्रांसफर कर दिया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामले में स्वामी असीमानंद के खिलाफ जांच की। इसके बाद एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए बीते दिनों इस केस की सुनवाई कर फैसले को सोमवार तक के लिए टाल दिया था। सोमवार को फैसला आने के बाद एनआईए ने कहा है कि वह फैसले के अध्ययन के बाद वह इन आरोपियों की रिहाई पर कोई प्रतिक्रिया देगी।

ये भी पढ़ें- बड़ी बहन, छोटी बहन को साथ लेकर गई प्रेमी से मिलने, पढ़िए चर्चित डबल मर्डर का खुलासाये भी पढ़ें- बड़ी बहन, छोटी बहन को साथ लेकर गई प्रेमी से मिलने, पढ़िए चर्चित डबल मर्डर का खुलासा

ये भी पढ़ें- अपनी निजी जिंदगी पर मलाइका अरोड़ा ने दिया बोल्ड बयान, शरमा गईं बहन भीये भी पढ़ें- अपनी निजी जिंदगी पर मलाइका अरोड़ा ने दिया बोल्ड बयान, शरमा गईं बहन भी

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में सीबीआई जांच में हुआ बड़ा खुलासा, सामने आया पुलिस का फर्जीवाड़ा

Comments
English summary
NIA judge Ravindra Reddy who delivered Mecca Masjid verdict applies for VRS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X